पटना: शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की ओर से 28 और 29 मार्च को होने वाली बैठक में राजभवन ने कुलपतियों को भाग लेने की अनुमति दे दी है. राज भवन की ओर से शिक्षा विभाग के उन्मुखीकरण सब बैठक में निर्देश देते हुए सभी कुलपतियों को विस्तृत चर्चा करने का निर्देश दिया है. इसी बैठक में शामिल नहीं होने के कराण कुलपतियों का वेतन रोक दिया गया था.
केके पाठक की बैठक में नहीं हुए थे शामिलः इससे पहले शिक्षा विभाग की ओर से जितनी बार भी कुलपतियों की बैठक बुलाई गई किसी भी बैठक में कुलपति बैठक में शामिल नहीं हुए. राजभवन की ओर से कुलपतियों को जाने की अनुमति नहीं दी गई थी. क्योंकि इससे पहले शिक्षा विभाग की ओर से जो भी बैठक बुलाई गई थी, वह शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर बुलाई गई थी. उन्हीं की अध्यक्षता में बैठक होने वाली थी. लेकिन पहली बार शिक्षा मंत्री बैठक करने जा रहे हैं.