रायसेन: देशभर में बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. देश और प्रदेश के सभी मंदिरों और शिवालयों पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ा है. वहीं मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के भोजपुर के भोजेश्वर मंदिर में महादेव का फूल-मालाओं से अद्भुत श्रृंगार किया गया. महादेव को दूल्हे की तरह सजाया गया है. पूरे शिवलिंग को सुंदर फूलों और बेलपत्रों से सुशोभित किया गया है.
महादेव का अद्भुत श्रृंगार देख भक्त स्तब्ध
आज सुबह से ही महादेव के भक्त पवित्र जल और पुष्प बेलपत्र लेकर बाबा महादेव को अर्पण करने मंदिरों में पहुंच रहे हैं. शिव मंदिरों में लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. लोग अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं, तो वहीं मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के भोजेश्वर में बने परमार कालीन शिव मंदिर में भक्तों का जन सैलाब उमड़ा. यहां पर सुबह से ही हजारों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. महादेव का श्रृंगार देख भक्त स्तब्ध रह गए. बता दें यह मंदिर परमार कालीन राजा भोज द्वारा 1010 इस पर्व के लगभग बनाया गया था.
दूर-दूर के पत्थरों से बनाया गया विशाल शिवलिंग
रायसेन जिले के भोजपुर में बना हुआ भोजेश्वर महादेव का मंदिर बहुत प्राचीन है. शिवलिंग को विशाल पत्थर से तरासा गया है. यह मंदिर अपने विशाल शिवलिंग के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है. जिसे परमार वंश के राजा भोज द्वारा 1010 से 1053 ई. में बनवाया गया था. यहां मौजूद शिवलिंग 18.5 मीटर लंबा और 7.5 मीटर चौड़ा है, जो विश्व के सबसे बड़े शिवलिंगों में से एक है. बेतवा नदी के तट पर बने हुए इस विशाल शिवलिंग को बनाने के लिए दूर-दूर से बड़े पत्थरों को इकट्ठा कर मंदिर का निर्माण किया गया था. मंदिर के निर्माण से संबंधित ताम्र पत्र और पत्थरों पर इसके नक्शे भी हैं, जो उस समय के आधुनिक इंजीनियरिंग की मिसाल है.