रायपुर के वोटरों की लगी लॉटरी, उंगली पर मतदान की स्याही दिखाने पर मिलेगा डिस्काउंट - Raipur voters get discount - RAIPUR VOTERS GET DISCOUNT
रायपुर के वोटरों की लॉटरी लग गई है. यहां वोटिंग के बाद उंगली पर लगी स्याही दिखाने पर वोटरों को कई चीजों में डिस्काउंट दिया जाएगा. रायपुर के विभिन्न प्रतिष्ठानों ने इसकी घोषणा की है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के बाद तीसरे चरण की वोटिंग की तैयारियां की जा रही है. इस बीच छत्तीसगढ़ के होटल और हॉस्पिटल ने मतदान करने वालों को खुला ऑफर दिया है. ताकि क्षेत्र में वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी हो. छत्तीसगढ़ के रायपुर में प्रमुख होटलों, अस्पतालों और मल्टीप्लेक्सों ने लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को अपनी सेवाओं पर छूट की पेशकश की है. इसकी जानकारी जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ने रविवार को दी. यानी कि वोट डालने वाले मतदाताओं को प्रदेश में कई चीजों पर छूट मिलेगी
मतदान वाली स्याही दिखाने पर मिलेगी छूट:यह ऑफर रायपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दिन 7 मई से कुछ दिनों तक मतदाताओं के लिए रहेगी. इस बारे में जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने कहा, वोटर अपनी वोट वाली स्याही का निशान दिखाकर ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. कई संगठन और व्यापारिक प्रतिष्ठान जिला प्रशासन के 'सब करे मतदान' अभियान में शामिल हो रहे हैं. विभिन्न प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों ने अपने ऑफर और छूट के संबंध में रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह, नगर निकाय प्रमुख अविनाश मिश्रा और जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप को पत्र दिए हैं."
होटलों और अस्पतालों में मिलेगी छूट: इस बीच होटल बेबीलोन ने 7 से 12 मई तक कमरे की बुकिंग पर 30 प्रतिशत, मॉकटेल पर 25 प्रतिशत, खाने के ऑर्डर पर 20 प्रतिशत और बुफे ऑर्डर पर 15 प्रतिशत की छूट की पेशकश की है. साथ ही तीन के ऑर्डर पर एक मुफ्त बुफे की भी पेशकश की है. वहीं, रामकृष्ण केयर अस्पताल ने 7 से 12 मई तक मतदाताओं और उनके परिवार के सदस्यों के लिए स्वास्थ्य जांच पर 30 प्रतिशत की छूट और मतदाताओं के लिए ओपीडी परामर्श पर 30 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है. जबकि संजीवनी अस्पताल ने 7 मई को ओपीडी में जांच के लिए आने वाले मतदाताओं को 25 प्रतिशत की छूट और 8 से 12 मई तक ओपीडी परामर्श पर 50 प्रतिशत की छूट की पेशकश की है.अस्पताल के अधिकारी का कहना है कि, अगर कोई व्यक्ति मतदान के दिन अस्पताल में भर्ती होता है, तो उसे उस दिन के लिए कमरे का किराया नहीं देना होगा."
रेस्तरां और पीवीआर में भी मिलेगी छूट:इसके अलावा बालाजी अस्पताल प्रबंधन ने 7 मई को मतदाताओं के लिए मुफ्त ओपीडी की घोषणा की है. 8 से 12 मई तक ओपीडी परामर्श में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. 7 से 12 मई तक ओपीडी जांच में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. अन्य होटलों, रेस्तरां और अस्पतालों ने भी विभिन्न छूटों की घोषणा की है. इसके अलावा मतदाताओं को पीवीआर में दिखाई जाने वाली फिल्मों के शो टिकटों पर भी 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी. वहीं, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि फर्नीचर एसोसिएशन ने अपने विभिन्न उत्पादों पर 10 प्रतिशत, कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन ने 10 प्रतिशत, रायपुर ऑप्टिकल एसोसिएशन ने 15 प्रतिशत और प्लाइवुड एसोसिएशन ने 5 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है.
सोना और सब्जी के दाम में भी मिलेगी छूट: इतना ही नहीं मतदाताओं को सोने की ज्वैलरी बनवाने के शुल्क में 15 प्रतिशत की छूट की भी पेशकश की गई है. अन्य व्यापारी संघों ने अपने उत्पादों और सेवाओं पर 7 से 12 मई तक लागू होने वाली समान छूट की पेशकश की है.इसके साथ ही श्री राम होलसेल मार्केट ने 8 मई से मतदाताओं को सब्जियों के 3,000 पैकेट मुफ्त वितरित करने की भी घोषणा की है. यानी कि रायपुर के वोटर्स अपनी उंगली पर लगी वोट वाली स्याही दिखाकर इन सब ऑफरों का लाभ उठा सकते हैं.