रायपुर: राजधानी रायपुर की संस्था सेवापथ पिछले चार सालों से 9 कन्याओं का विवाह कराते आ रही है. हर साल की तरह इस बार भी 9 कन्या का विवाह कार्यक्रम निशुल्क कराया जाएगा. इस कार्यक्रम का आयोजन 10 नवंबर को राजधानी के अग्रसेन धाम में होगा. जिसमें हिंदू रीति रिवाज से यह शादी होगी. इसमें कन्यादान सिंधी समाज के लोग करेंगे या दूसरे समाज के लोग भी इस कन्यादान कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.
9 जोड़ों की होगी शादी: कन्यादान कार्यक्रम में सिंधी समाज के द्वारा 9 जोड़ों की शादी कराई जा रही है, जिसमें एक युवती दूसरे समाज से हैं. अब तक सिंधी समाज के द्वारा 36 कन्यादान का कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है. सेवापथ संस्था के संस्थापक पहलाज खेमानी ने बताया कि "संस्था का उद्देश्य सामूहिक विवाह करना नहीं है बल्कि ऐसे कन्याओं का विवाह कराना होता है, जिसे बेटी समझकर कन्यादान करने का मौका मिलता है. इस कन्यादान कार्यक्रम में हिंदू रीति रिवाज से सभी मांगलिक कार्य संपन्न कराए जाते हैं जो पूरी तरह से निशुल्क रहता है. लेडिज संगीत होता है, बारात निकाली जाती है और एक आलीशान रिसेप्शन का आयोजन भी होता है.''