रायपुर: पुलिस ने जिले के अलग अलग थाना क्षत्रों से गुम हुए मोबाइलों को बरामद कर लिया है. गुरुवार को मोबाइल धारकों को उनके मोबाइल सौंपे गए. गुम हुए मोबाइल की संख्या लगभग 300 थी जिसकी कीमत लगभग 60 लाख है. रायपुर पुलिस ने गुम हुए मोबाइलों को देश के विभिन्न राज्यों से बरामद किया. जिसमें विभिन्न कंपनियों के मोबाइल शामिल हैं. 2024 में 2 करोड़ 25 लाख रुपए के लगभग 1050 मोबाइल फोन गुम हुए जिसे मालिकों को खोजकर लौटाया गया.
60 लाख के मोबाइल लौटाए गए: रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि जिले के विभिन्न थानों में मोबाइल गुम हो जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सभी राजपत्रित अधिकारी थाना प्रभारी सहित एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढ कर लाने के निर्देश थे. मोबाइल ढूंढे जाने को लेकर विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें लगभग 300 मोबाइल फोन छत्तीसगढ़ सहित दूसरे राज्यों से ढूंढकर लाया गया जिसकी कीमत लगभग 60 लाख है.