छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

60 लाख के मोबाइल लौटाए गए, लोगों ने कहा ''थैक्यू वेरी मच रायपुर पुलिस'' - PHONES WORTH 60 LAKHS RETURNED

पुराने साल में खोया फोन नए साल पर रायपुर के लोगों को लौटाया गया है.

Phones worth 60 lakhs returned
थैक्यू वेरी मच रायपुर पुलिस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 2, 2025, 8:45 PM IST

रायपुर: पुलिस ने जिले के अलग अलग थाना क्षत्रों से गुम हुए मोबाइलों को बरामद कर लिया है. गुरुवार को मोबाइल धारकों को उनके मोबाइल सौंपे गए. गुम हुए मोबाइल की संख्या लगभग 300 थी जिसकी कीमत लगभग 60 लाख है. रायपुर पुलिस ने गुम हुए मोबाइलों को देश के विभिन्न राज्यों से बरामद किया. जिसमें विभिन्न कंपनियों के मोबाइल शामिल हैं. 2024 में 2 करोड़ 25 लाख रुपए के लगभग 1050 मोबाइल फोन गुम हुए जिसे मालिकों को खोजकर लौटाया गया.

60 लाख के मोबाइल लौटाए गए: रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि जिले के विभिन्न थानों में मोबाइल गुम हो जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सभी राजपत्रित अधिकारी थाना प्रभारी सहित एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढ कर लाने के निर्देश थे. मोबाइल ढूंढे जाने को लेकर विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें लगभग 300 मोबाइल फोन छत्तीसगढ़ सहित दूसरे राज्यों से ढूंढकर लाया गया जिसकी कीमत लगभग 60 लाख है.

फोन खोजने दूसरे राज्यों में गई पुलिस:पुलिस के मुताबिक गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढने के लिए दूसरे राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर मोबाइल मालिकों की पहचान कर फोन बरामद कर उसे थाने में जमा कराया गया. उसके बाद दूसरे राज्यों से मोबाइल फोन को कुरियर के माध्यम से रायपुर मंगाया गया. देश के दूसरे राज्यों में ओडिशा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार जैसे राज्यों से कुरियर के माध्यम से गुम हुए मोबाइल फोन को मंगवाया गया.

पुलिस की अपील: पुलिस ने आम जनता से अपील की है. पुलिस ने कहा है कि यदि किसी को कोई मोबाइल फोन लावारिस हालत में मिलता है तो साइबर सेल सिविल लाइन कार्यालय रायपुर में जमा कराएं, ऐसा करने वालों को पुलिस पुरस्कार देगी.

चैत्र नवरात्रि से पहले कबीरधाम के लोगों को पुलिस ने दिया गिफ्ट, 115 लोगों के चोरी गए मोबाइल लौटाए - handover stolen mobile phones
रायपुर पुलिस ने गुम हुए 110 मोबाइल किए बरामद, मोबाइल धारकोंं को लौटाए फोन
बालोद पुलिस की नेक पहल, गुम हुए मोबाइल लोगों को लौटाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details