रायपुर: राजधानी रायपुर के मौदहापारा थाना पुलिस ने जुआ खेलने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है. एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर पूनम होटल में दबिश दी और 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया. जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने 4 लाख 20 हजार रुपये कैश बरामद किया है. इसके साथ ही ताश के 52 पत्ती को भी जब्त किया गया है.
रायपुर के होटल पूनम में पुलिस की रेड, 12 जुआरी अरेस्ट, 4 लाख से ज्यादा कैश जब्त - Raipur Police Raid
Raipur Police Raid रायपुर पुलिस ने होटल में छापा मारा और जुआ खेल रहे 12 जुआरियों को अरेस्ट किया. पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में कैश भी बरामद किया है. Raipur gamblers arrests, Hotel Poonam, Raipur Crime News
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 13, 2024, 10:10 AM IST
होटल में रायपुर पुलिस की रेड : मौदहापारा थाना प्रभारी यामन कुमार देवांगन ने बताया "मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मौदहापारा पुलिस टीम और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम सिंधी बाजार गली नंबर 1 स्थित पूनम होटल पहुंची. पुलिस की संयुक्त टीम ने होटल के कमरा नंबर 201 में रेड मारी. वहां होटल के कमरे में कुछ लोग हार जीत का दांव लगा रहे थे. जुआरियों को अरेस्ट करने के साथ ही ताश पत्ती भी बरामद की गई है. जुआ खेल रहे आरोपियों के कब्जे से 4 लाख 20 हजार कैश बरामद किया गया. जुआरियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 222, 4, 5 के तहत कार्रवाई की जा रही है."
पकड़े गए सभी जुआरी रायपुर के ही रहने वाले:पकड़े गए सभी जुआरी राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जिसमें बृजेश शर्मा गुढ़ियारी का रहने वाला है. संदीप कुमार तेलीबांधा का रहने वाला है. राकेश वत्यानी तेलीबांधा का रहने वाला है. मनोज लाल पंडरी का रहने वाला है. जनरेल सिंह भाटिया महावीर नगर का रहने वाला है. राकेश मंधानी खमतरई का रहने है. मोगराज पंडरी का रहने वाला है कैलाश कुमार दलदल सिवनी का रहने वाला है. देवेंद्र सिंह राजेंद्र नगर का रहने वाला है. हरिश्चंद्र सिविल लाइन का रहने वाला है. मोइन खान टिकरापारा का रहने वाला है, और दिनेश मोटवानी गंज का रहने वाला है.