रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्राइम बेकाबू होता जा रहा है. बीते कई महीनों में जिले में हत्या, चाकूबाजी, दुष्कर्म और लूट की घटनाएं बढ़ी है. क्राइम को कंट्रोल करने के लिहाज से हाल ही में रायपुर में लाल उमेद सिंह को नए एसएसपी के तौर पर नियुक्त किया गया है. बढ़ते क्राइम की घटनाओं को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत में लाल उमेद सिंह ने दावा किया कि अपराध की घटनाओं पर जल्द ही अंकुश लगा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि रायपुर पुलिस का एक्शन चल रहा है. इसके सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे.
सवाल: रायपुर जिले में बढ़ रही अपराध की घटनाओं पर कैसे लगाम लगाएंगे. खासकर चाकूबाजी की घटनाओं पर ?
जवाब: चाकूबाजी और हत्या जैसे अपराध होते हैं, तो इसको रोकने की जिम्मेदारी पुलिस की है. ऐसे में शहर के जितने भी आईडेंटिफाई बदमाश और गुंडे हैं, उनकी लगातार पेशी हो रही है. उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई भी की जा रही है. वर्तमान में ऐसे इलाके जहां पर अड्डेबाजी हुआ करती है या बदमाशों का जमावड़ा लगा रहता है, उन जगहों पर पुलिस बल की संख्या भी बढ़ाई गई है. आने वाले दिनों में इस एक्शन को और मजबूती से लागू किया जाएगा. जहां पर शराबखोरी या नशाबाजी होती है या आउटर के इलाके हैं वहां पर पुलिस पेट्रोलिंग के जरिए निगरानी रखी जा रही है.
सवाल: राजधानी में बढ़ती ट्रैफिक की समस्या से कैसे निजात पाया जा सकता है ?
जवाब: शहर में बढ़ रही ट्रैफिक व्यवस्था को काबू करने के लिए एक व्यवस्था बनाई जा रही है. जिसमें चैंबर ऑफ कॉमर्स और पुलिस की एक बैठक होगी. जिसमें शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को कैसे दुरुस्त किया जा सकता है. इस पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा ऑटो वाले के साथ ही भीड़ वाले स्थान के साथ ही बाजार जैसे इलाकों में ट्रैफिक को कैसे सुधारा जाए. इस पर विस्तार से हम बात करेंगे. इन सब मुद्दों को लेकर प्रशासन से भी बात की जाएगी और जहां पर इंजीनियरिंग सुधार की जरूरत है उसे भी दुरुस्त कराया जाएगा. आने वाले 10 दिनों में ट्रैफिक व्यवस्था सुधरी हुई नजर आएगी.