सूटकेस के जरिए पति पत्नी कर रहे थे गांजे की तस्करी, रायपुर पुलिस ने धर दबोचा - hemp smuggling by suitcase
ganja smuggler husband and wife रायपुर में गांजे की तस्करी के आरोप में एक पति पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से दो लाख रुपये से ज्यादा का गांजा मिला. दोनों आरोपी ओडिशा के बालांगीर से गांजे की खेप लेकर पहुंचे. तभी पुलिस ने दोनों को दबोच लिया. Raipur police, hemp smuggling by suitcase
रायपुर: रायपुर पुलिस ने गांजे की तस्करी के आरोप में एक पति और पत्नी को अरेस्ट किया है. दोनों के पास से 19 किलोग्राम गांजा मिला है. कबीर नगर थाना इलाके से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है. यह पूरी कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की है.
घर में रेड के दौरान मिला गांजा: रायपुर की कबीर नगर पुलिस ने आरोपी पति पत्नी के घर में छापा मारा. यहां उन्होंने तलाशी अभियान के दौरान सूटकेस में गांजा बरामद किया. पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
"मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कबीर नगर थाना अंतर्गत कबीर नगर में हमने कार्रवाई की. यहां LIG 40 में सपना कश्यप उर्फ नेहा और उसका पति पारस शाह के कब्जे से पुलिस ने गांजा बरामद किया है. आरोपी पति-पत्नी ने पुलिस को बताया कि ओडिशा के बलांगीर से गांजा लाकर शहर में बेचने की तैयारी कर रहे थे. इस गांजे को बेचने के लिए आरोपी पति पत्नी ट्रैवलिंग सूटकेस में इसे छिपाकर रखा था. पुलिस ने आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार किया है.": श्रुति सिंह, थाना प्रभारी, कबीर नगर
जब्त गांजे की कीमत दो लाख रुपये से ज्यादा: पुलिस के मुताबिक जब्त गांजे की कीमत दो लाख रुपये से ज्यादा है. ट्रैवलिंग सूटकेस में गांजे को छिपाकर आरोपी रायपुर के अलग अलग इलाकों में गांजा बेचने की तैयारी कर रहे थे तभी पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. दोनों के खिलाफ रायपुर के अलग अलग थाने में कई अपराध दर्ज है. करीब सात केस दोनों के खिलाफ रजिस्टर हैं.