छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर हिट एंड रन केस, नशे की हालत में आरोपी गिरफ्तार - Raipur Road Accident - RAIPUR ROAD ACCIDENT

Raipur Road Accident छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को ठोकर मार दी. इस सड़क हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इजाल कराया जा रहा है. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने खोजबीन कर आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. Hit And Run Case

Raipur Road Accident
रायपुर सड़क हादसा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 26, 2024, 4:09 PM IST

रायपुर : रायपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल है. पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और संबंधित धाराओं के तहत आगे कार्रवाई कर रही है.

नशे की हालत में कार चला रहा था ड्राइवर : रायपुर शहर के कोतवाली थाना प्रभारी सुधांशु बघेल ने बताया, "तेज रफ्तार कार ने पुलिस लाइन पेट्रोल पंप से पुरानी बस्ती इलाके तक लगभग चार लोगों को टक्कर मारी है. वाहन चालक नशे की हालत में गाड़ी ड्राइव कर रहा था, जिससे चार लोग घायल हो गए. दो लोगों का प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दिया गया, जबकि दो लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है."

"कार में एक युवक और एक युवती सवार थे, जिसमें से युवक का नाम रोहन नाग है. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वाहन चालक नशे की हालत में कार चला रहा था. वाहन चालक के खिलाफ धारा 281, 125 ए बीएनएस के तहत कार्रवाई कर रही है."- सुधांशु बघेल, टीआई, कोतवाली थाना रायपुर

घायलों की हालत पहले से बेहतर : पुलिस तेज रफ्तार वाहन चालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. फिलहाल जिन दो लोगों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, उनकी स्थिति पहले से ठीक है. घायलों में नवीन बघेल और संतोष बघेल के साथ ही दो अन्य लोग शामिल हैं.

आफत की बारिश से गांवों का टूटा संपर्क, एसडीआरएफ की टीम को करना पड़ा रेस्क्यू - Heavy Rain in Korba
भाजपा मंडल अध्यक्ष का अनोखा आदेश वायरल, कांग्रेस के आरोपों से गरमाई सियासत, जानिए - kanker Politics Heats Up
भारत के नियाग्रा नाम से मशहूर चित्रकोट जलप्रपात का बारिश के मौसम में क्या है हाल, जानिए - Chitrakote Waterfall

ABOUT THE AUTHOR

...view details