रायपुर:छत्तीसगढ़ में बढ़ते स्वाइन फ्लू के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. बढ़ रहे हैं स्वाइन फ्लू के मामले को देखते हुए राज्य से मिले निर्देश के बाद रायपुर जिले में भी स्वास्थ्य विभाग के अमले को अलर्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अमले को सख्त निर्देश दिया गया है. निर्देश के अनुसार अगर किसी को सर्दी, खांसी, बुखार, गले में दर्द या फिर सांस लेने में तकलीफ होती है तो तुरंत जांच कराए. रायपुर में जनवरी से लेकर अब तक स्वाइन फ्लू के 89 केस सामने आए हैं. वर्तमान में स्वाइन फ्लू के 19 एक्टिव केस हैं.
रायपुर में स्वास्थ्य अमला अलर्ट:प्रदेश में बढ़ रहे स्वाइन फ्लू के केसेज को लेकर रायपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश चौधरी ने कहा, "रायपुर के साथ ही पूरे राज्य के लिए स्वाइन फ्लू को लेकर जो निर्देश मिले हैं, उस आधार पर रायपुर जिले के स्वास्थ्य अमले को भी अलर्ट कर दिया गया है. पीएससी, सीएससी जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है."
"स्वास्थ्य विभाग के जमीनी अमला मितानी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता को लोगों को स्वाइन फ्लू के प्रति जागरूक करने के लिए भी कहा गया है. जनवरी से लेकर अब तक स्वाइन फ्लू के 89 केस सामने आए हैं, जिसमें से 19 केस एक्टिव है. पिछले दो दिनों से जिले में स्वाइन फ्लू के कोई भी मामले नहीं आए." -डॉक्टर मिथिलेश चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रायपुर