अलीगढ़ : जिले में पहली मानसूनी बारिश में नगर निगम की पोल खुल गई है. नगर निगम की लापरवाही के चलते रेलवे ट्रैक पर पानी आ गया है. बारिश के पानी के चलते 17 ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई. सुदामापुरी और वीआईपी इलाके में भी जलभराव की स्थिति है. हालांकि, स्मार्ट सिटी में नगर निगम ने नालों की साफ-सफाई का दावा किया था, लेकिन पहली मानसूनी बारिश में ही नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है.
दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर पहुंचा पानी :सोमवार शाम को हुई बारिश से स्टेशन रोड पर गुरुद्वारा के सामने पानी के तेज बहाव से करीब 15 मीटर की रेलवे दीवार ढह गई, जिससे बारिश का पानी दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया. वहीं, इस दौरान डाउन ट्रैक और अप ट्रैक की करीब 17 ट्रेन प्रभावित हुईं. जिन्हें धीमी रफ्तार से गुजारा गया. रेलवे की दीवार गिरने से बारिश का पानी सीधे रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया. वहीं, इस सूचना पर रेलवे के अधिकारी नगर निगम के अफसर से बातचीत की. नगर निगम की टीम भी मौके में पहुंची और जल निकासी की कार्रवाई शुरू कराई. ट्रेनों को स्टेशन पर आगे पीछे कर के रोका गया. डाउन ट्रैक (कानपुर की ओर) अप ट्रैक (दिल्ली की ओर) देर शाम आवागमन शुरू किया गया.