उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में दीवार टूटने से रेलवे ट्रैक पर पहुंचा बारिश का पानी, 17 ट्रेनें हुई प्रभावित - rain water in aligarh

मानसून की पहली बारिश आफत बनकर गुजरी. सोमवार को बारिश (Aligarh News) में रेलवे की दीवार टूटने से ट्रैक पर पानी भर गया. इससे ढाई घंटे तक रेलवे यातायात बाधित रहा.

रेलवे ट्रैक पर पहुंचा बारिश का पानी
रेलवे ट्रैक पर पहुंचा बारिश का पानी (फोटो क्रेडिट : ETV bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 25, 2024, 1:42 PM IST

Updated : Jun 25, 2024, 2:22 PM IST

दीवार टूटने से रेलवे ट्रैक पर पहुंचा बारिश का पानी (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

अलीगढ़ : जिले में पहली मानसूनी बारिश में नगर निगम की पोल खुल गई है. नगर निगम की लापरवाही के चलते रेलवे ट्रैक पर पानी आ गया है. बारिश के पानी के चलते 17 ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई. सुदामापुरी और वीआईपी इलाके में भी जलभराव की स्थिति है. हालांकि, स्मार्ट सिटी में नगर निगम ने नालों की साफ-सफाई का दावा किया था, लेकिन पहली मानसूनी बारिश में ही नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है.

दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर पहुंचा पानी :सोमवार शाम को हुई बारिश से स्टेशन रोड पर गुरुद्वारा के सामने पानी के तेज बहाव से करीब 15 मीटर की रेलवे दीवार ढह गई, जिससे बारिश का पानी दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया. वहीं, इस दौरान डाउन ट्रैक और अप ट्रैक की करीब 17 ट्रेन प्रभावित हुईं. जिन्हें धीमी रफ्तार से गुजारा गया. रेलवे की दीवार गिरने से बारिश का पानी सीधे रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया. वहीं, इस सूचना पर रेलवे के अधिकारी नगर निगम के अफसर से बातचीत की. नगर निगम की टीम भी मौके में पहुंची और जल निकासी की कार्रवाई शुरू कराई. ट्रेनों को स्टेशन पर आगे पीछे कर के रोका गया. डाउन ट्रैक (कानपुर की ओर) अप ट्रैक (दिल्ली की ओर) देर शाम आवागमन शुरू किया गया.


छह घंटे ट्रेनों का आवागमन रहा प्रभावित :उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि दीवार टूटने से पानी रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया. करीब छह घंटे ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा. वहीं, नगर निगम के अधिकारियों से इस मुद्दे के समाधान के लिए बातचीत जारी है.

यह भी पढ़ें : Watch : भारतीय रेलवे की बड़ी कामयाबी, दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल 'चिनाब रेल ब्रिज' पर दौड़ी ट्रेन - Chenab Rail Bridge

यह भी पढ़ें : 'स्टेबलाइजर और कॉल रिकॉर्डर' डिवाइस सिस्टम, क्या इसके लगने से नहीं होंगे ट्रेन हादसे? - Tech for Train passenger safety

Last Updated : Jun 25, 2024, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details