उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी लालकुआं में भारी बारिश से घरों में घुसा पानी, रेलवे ट्रैक भी हुआ जलमग्न - Torrential rain in Haldwani - TORRENTIAL RAIN IN HALDWANI

Public life disrupted due to heavy rain in Haldwani हल्द्वानी में हुई बारिश बारिश ने झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों के लिए मुसीबत पैदा कर दी. लालकुआं में झुग्गियों में पानी भर गया. इससे लोगों का राशन बर्बाद हो गया और कपड़े भीग गए. बारिश के प्रभावित लोग मदद की आस में इधर-उधर भटकते रहे. काशीपुर रेल लाइन भी पानी में डूब गई.

rain in Haldwani
हल्द्वानी बारिश (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 1, 2024, 12:30 PM IST

हल्द्वानी: देर रात से सुबह तक हुई भारी बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. बारिश का सबसे ज्यादा असर लालकुआं में देखने को मिला है. पहाड़ों में हो रही मूसलाधार बरसात के बाद अब मैदानी क्षेत्रों में भी बरसात ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. देर रात हुई भारी बारिश के चलते लालकुआं क्षेत्र के कई घरों में पानी घुस गया है.

बारिश का आलम ये था कि रेल लाइन भी जलमग्न हो गई. काशीपुर रेल लाइन की ओर आए पानी के सैलाब ने रेलवे ट्रैक को भी अपने चपेट में ले लिया. भारी मात्रा में पानी रेलवे ट्रैक के ऊपर से बहने लगा. खड्डी मोहल्ले में बड़ी मात्रा में पानी आने से लोगों के घरों में रखा राशन, कपड़े आदि सामान पूरी तरह से बर्बाद हो गए.
गनीमत रही कि बरसात के तेज बहाव में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई.

खड्डी मोहल्ले में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों के घर पानी में डूब कर जलमग्न हो गये. देर रात में इन गरीब परिवारों की सुध लेने कोई भी जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी या कर्मचारी नही पहुंचा. इससे इन लोगों में आक्रोश व्याप्त है. देर रात प्रभावित लोगों ने निकटवर्ती गुरुद्वारे में ठहरने का कई बार प्रयास किया, लेकिन सेवादारों द्वारा बिना अनुमति के गुरुद्वारा परिसर में घुसने नहीं दिया गया.

इसके बाद परेशान प्रभावित लोग गुरुद्वारा गेट पर और कुछ लोग रेलवे पटरी के किनारे ही बसेरा बनाकर बरसात से बचते नजर आये. वहीं अत्यधिक बरसात के पानी से रेलवे पटरियां पूरी तरह से डूब गईं. इससे बरेली की ओर से आने वाली मालगाड़ी को दो किमी वीआईपी गेट के पास एहतियात के तौर पर सुरक्षा की दृष्टि से रोक दिया गया. कुछ देर बाद रेलगाड़ियों का संचालन शुरू कर दिया गया. फिलहाल हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बरसात से जन जीवन अस्त-व्यस्त.
ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details