दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के नरेला में 49.2 डिग्री टेम्प्रेचर, लू लगने से बिहार के एक मजदूर की मौत - Rain occurred In Delhi NCR - RAIN OCCURRED IN DELHI NCR

दिल्ली से नोएडा तक झमाझम बारिश
दिल्ली से नोएडा तक झमाझम बारिश

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 29, 2024, 7:06 PM IST

Updated : May 30, 2024, 7:28 PM IST

19:26 May 30

गुरुवार को दिल्ली का तापमान.

19:23 May 30

गुरुवार को राजधानी में यह रहा टेम्प्रेचर.

नरेला में 49.2 डिग्री टेम्प्रेचर

राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन टेम्प्रेचर 45 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया. गुरवार को सबसे अधिक नरेला में 49.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

19:20 May 30

दिल्ली में लू से एक मजदूर की मौत

राजधानी दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी अब जानलेवा साबित होने लग गई है. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दो दिन पहले भर्ती हुए युवक की मौत हो गई है. उसे हीट स्ट्रोक यूनिट से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था. लेकिन, बुधवार देर शाम उसकी हालत खराब हो गई और उसको बचाया नहीं जा सका.

09:02 May 30

दिल्ली में बूंदाबांदी के बाद फिर बढ़ी उमस

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, गुरुवार को गर्मी का ऑरेंज अलर्ट रहेगा. बुधवार को हुई बारिश के बावजूद गर्मी रहेगी. अधिकतम तापमान 45 डिग्री रह सकता है. आशिक बादल छाए रहेंगे और शाम के समय हल्की बारिश और आधी आ सकती है. 31 मई और जून को तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी आएगी.

08:53 May 30

दिल्ली के मुंगेशपुर में 52.9 डिग्री सेल्सियस का रिकॉर्ड तापमान सेंसर की 'त्रुटि': IMD

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के मुंगेशपुर में संभावित रूप से रिकॉर्ड तोड़ तापमान दिखाने वाला स्टेशन माप उपकरण में खराबी के कारण हो सकता है. आईएमडी ने दिल्ली के एक उपनगरीय क्षेत्र स्थित स्टेशन का हवाला देते हुए एक बयान में कहा, "मुंगेशपुर में तापमान 52.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अन्य स्टेशनों की तुलना में काफी अलग था. यह सेंसर में त्रुटि या स्थानीय कारक के कारण हो सकता है. आईएमडी डेटा और सेंसर की जांच कर रहा है."

19:34 May 29

19:09 May 29

नोएडा में हुई हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत

भीषण गर्मी के बीच नोएडा में हुई हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं अगले तीन दिनों तक दिल्ली-NCR में आंधी व हल्की बारिश होने की संभावना है.

18:13 May 29

दिल्ली में बूंदाबांदी के बाद फिर बढ़ी उमस, अभी और सताएगी गर्मी

नई दिल्ली:दिल्ली में मौसम ने करवट ली है और यहां आंधी और बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. दिल्ली में जब पारा 52.9 डिग्री सेल्सियस के चला गया तब कुदरत ने रहम की है. IMD के अनुसार बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों का तापमान 10 डिग्री तक कम हुआ है. मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को भी दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. हालांकि, दिल्ली में अचानक मौसम बदलने से उमस बढ़ सकती है, जिससे आने वाले दिनों में लोगों को परेशानी हो सकती है.

Last Updated : May 30, 2024, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details