सिरसा:मानसून के चलते घग्गर नदी में जब भी पानी आता है, तो पानी गांव में घुस जाता है. घग्गर नदी के साथ लगते दर्जनों गांव के सैकड़ों किसानों को हर साल परेशानियों से जूझना पड़ता है. पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार भारी बारिश के बाद अब सिरसा जिला अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है. हालांकि सिरसा की घग्गर नदी और ओटू वियर में पानी अपेक्षा से कम ही आया है. लेकिन जिस तरह से पहाड़ी इलाकों में लगातार भारी बारिश हो रही है. उसे देखकर जिला प्रशासन हैरान है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर अपने अधिकारियों को अलर्ट रहने के सख्त निर्देश दिए हैं.
सिरसा जिला प्रशासन अलर्ट: सिरसा प्रशासन और सिंचाई विभाग को भी अगले कुछ दिनों तक पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश होने का अंदेशा है. जिसको लेकर भी जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग भी सतर्क नजर आ रहा है. जिला प्रशासन ने अपने सभी अधिकारियों को मानसून को देखते हुए किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतने के निर्देश जारी किए हैं. हालांकि इस बार पहले के मुकाबले में मानसून काफी कम है. लेकिन अपने अंतिम दौर में मानसून तेज हो गया है. कई जगह पर मूसलाधार बारिश से लोगों को भारी परेशानियां भी झेलनी पड़ रही है. लोगों के घर जलमग्न हो गए हैं और खेतों में फसलें तबाह हो गई है.