हिसार: हरियाणा का मौसम तेजी से बदल रहा है. बिना बारिश के भी न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसके चलते रात के वक्त ठंड का अहसास होना शुरू हो गया है. सोमवार को हरियाणा में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature In Haryana) सिरसा में 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 0.4 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान हिसार में 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 0.7 डिग्री कम रहा.
हरियाणा मौसम अपडेट: मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विभोक्ष सक्रिय होता नजर आ रहा है. ये असरदार साबित हो सकता है. जिसके चलते पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है. इससे हरियाणा में बारिश और बूंदाबांदी (Rain In Haryana) हो सकती है. जिससे दिन और रात के तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी से उत्तर तमिलनाडू के ऊपर और पश्चिम विभोक्ष उत्तर प्रदेश के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है.