चंडीगढ़: मौसम विभाग ने एक बार फिर से हरियाणा में बारिश (Rain In Haryana) का अलर्ट जारी किया है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक हिसार, फतेहाबाद, यमुनानगर, जींद, कैथल, करनाल, सिरसा, कुरुक्षेत्र, अंबाला और पंचकूला में बारिश की संभावना है. इन दस जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. शनिवार को हरियाणा के सिरसा में 5.0 एमएम, हिसार में 3.8 एमएम और पानीपत में 0.5 एमएम बारिश दर्ज की गई.
हरियाणा में इस साल कमजोर रहा मानसून: मौसम विभाग के मुताबिक 27 सितंबर से 3 अक्टूबर 2024 के बीच हरियाणा में 29.3 एमएम बारिश (Rain In Haryana) हुआ है. जो कि सामान्य 8.5 एमएम से 244 प्रतिशत ज्यादा है. इसके अलावा 1 जून से 30 सितंबर 2024 के बीच 619.7 एमएम बारिश हुई है. जो सामान्य 896.5 एमएम से 31 प्रतिशत कम है. इस सीजन कुरुक्षेत्र जिले में सबसे कम और हिसार में सबसे ज्यादा बारिश हुई है.