चंडीगढ़/हिसार: मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश का अलर्ट जारी किया है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक रविवार 8 दिसंबर 2024 को सूबे के 16 जिलों में बारिश की संभावना है. इनमें पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह शामिल हैं. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के बार हरियाणा में ठंड तेजी से बढ़ेगी. एक तरफ लोगों को कोहरे और वायु प्रदूषण से राहत मिलेगी, तो दूसरी तरफ सर्द हवाएं चलने से ठंड में इजाफा होगा.
हरियाणा में बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉक्टर चंद्र मोहन ने बताया कि नया पश्चिमी विक्षोभ 8 दिसंबर से सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते एक चक्रवातीय सर्कुलेशन पंजाब के मध्य हिस्सों पर बन रहा है. इससे दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में बारिश या हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है. जिसके चलते अगले हफ्ते में हरियाणा में शीतलहर चलने की संभावना है. जिससे की ठंड में और इजाफा होने की उम्मीद है. जितनी ज्यादा ठंड पड़ेगी गेहूं की फसल के लिए उतना ही अच्छा होगा.
हरियाणा मौसम अपडेट: मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉक्टर चंद्र मोहन ने कहा कि दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में फिलहाल मौसम साफ और शुष्क बना हुआ है. दिन और रात के तापमान में फिलहाल उतार चढ़ाव देखने को मिल हा है. दिसंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है. अभी भी मैदानी इलाकों में कड़ाके की हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने दस्तक नहीं दी है. इसकी वजह ये है कि मैदानी राज्यों में कोई भी सक्रिय मौसम प्रणाली का असर देखने को नहीं मिल रहा.