हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के 16 जिलों में बारिश का अलर्ट, अगले हफ्ते से कड़ाके की ठंड की संभावना, जानें मौसम का हाल - HARYANA WEATHER UPDATE

Haryana Weather Update: मौसम विभाग ने हरियाणा के 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल.

Haryana Weather Update
Haryana Weather Update (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 7, 2024, 9:05 AM IST

चंडीगढ़/हिसार: मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश का अलर्ट जारी किया है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक रविवार 8 दिसंबर 2024 को सूबे के 16 जिलों में बारिश की संभावना है. इनमें पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह शामिल हैं. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के बार हरियाणा में ठंड तेजी से बढ़ेगी. एक तरफ लोगों को कोहरे और वायु प्रदूषण से राहत मिलेगी, तो दूसरी तरफ सर्द हवाएं चलने से ठंड में इजाफा होगा.

हरियाणा में बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉक्टर चंद्र मोहन ने बताया कि नया पश्चिमी विक्षोभ 8 दिसंबर से सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते एक चक्रवातीय सर्कुलेशन पंजाब के मध्य हिस्सों पर बन रहा है. इससे दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में बारिश या हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है. जिसके चलते अगले हफ्ते में हरियाणा में शीतलहर चलने की संभावना है. जिससे की ठंड में और इजाफा होने की उम्मीद है. जितनी ज्यादा ठंड पड़ेगी गेहूं की फसल के लिए उतना ही अच्छा होगा.

हरियाणा मौसम अपडेट: मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉक्टर चंद्र मोहन ने कहा कि दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में फिलहाल मौसम साफ और शुष्क बना हुआ है. दिन और रात के तापमान में फिलहाल उतार चढ़ाव देखने को मिल हा है. दिसंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है. अभी भी मैदानी इलाकों में कड़ाके की हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने दस्तक नहीं दी है. इसकी वजह ये है कि मैदानी राज्यों में कोई भी सक्रिय मौसम प्रणाली का असर देखने को नहीं मिल रहा.

ठंड के तेवर पड़े ढीले: आमतौर पर नवंबर दिसंबर महीने में मध्यम श्रेणी के पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में बारिश की गतिविधियां होती हैं. जो इस साल नहीं हो रही. जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में लगातार मौसम शुष्क और साथ ही ठंड के तेवर ढीले पड़े हुए हैं. केवल कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहें हैं. जिसकी वजह से मैदानी राज्यों में केवल तापमान में उतार चढाव देखने को मिल रहा है.

15 जिलों में कोहरे का अलर्ट: आज यानी 7 दिसंबर 2024 के लिए मौसम विभाग ने हरियाणा में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा के 15 जिलों में घना कोहरा पड़ने की संभावना है. विभाग ने फतेहाबाद, जींद, पानीपत, हिसार, भिवानी, रोहतक, सोनीपत, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बारिश के बाद हरियाणा के लोगों को कोहरे से राहत मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, 5.5 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान, अगले हफ्ते जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details