चंडीगढ़: हरियाणा में मानसून (Haryana Monsoon Update) एक बार फिर से एक्टिव हो गया है. जिसके चलते लोगों को अब गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में 22 जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. चंडीगढ़ मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक हरियाणा के साथ चंडीगढ़ में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही तेज हवाएं चल सकती है.
हरियाणा में बारिश का अलर्ट जारी: इसके अलावा मौसम विभाग ने 19 जुलाई को हरियाणा के दो जिलों में बारिश (Rain in Haryana) और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें अंबाला और यमुनानगर शामिल है. इन दो जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. बारिश के चलते तापमान में गिरावट देखी जा सकती है.