हरियाणा

haryana

हरियाणा,दिल्ली NCR में जबर्दस्त बारिश, सड़कें हुई लबालब, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट - Monsoon in Haryana Delhi NCR

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 31, 2024, 9:42 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 10:20 PM IST

Rain in Haryana Delhi NCR : आज दिल्ली एनसीआर हरियाणा में जोरदार बारिश देखने को मिली है. बारिश के चलते दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर जलभराव देखने को मिला और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालात ये हो गए कि संसद के मकर द्वार पर भी जलजमाव देखने को मिला. वहीं हरियाणा में भी कई जगहों पर भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

Rain in Haryana Delhi NCR Haryana Weather Update Monsoon in Haryana IMD Chandigarh issued Rain Alert
हरियाणा एनसीआर में झमाझम बारिश (Etv Bharat)

दिल्ली/चंडीगढ़ : आज मौसम ने करवट बदली और दिल्ली, नोएडा, हरियाणा, एनसीआर के ज्यादा इलाकों में मॉनसून एक्टिव मोड में दिखा. दिल्ली-एनसीआर में जबर्दस्त बारिश हुई. वहीं हरियाणा के भी कई शहरों में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं दिल्ली आने वाली कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा है.

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश :दिल्ली एनसीआर में उमस भरी गर्मी के बीच मौसम का मिजाज बदला और घने बादलों ने ऐसी बारिश कि लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जगह-जगह से जलभराव की तस्वीरें सामने आ रही है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में सड़कें तालाब में तब्दील हो गई और लबालब पानी के चलते सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार सुस्त पड़ गई. हर तरफ पानी ही पानी नज़र आ रहा था.

संसद के मकर द्वार पर जलजमाव :वहीं जोरदार बारिश से देश की संसद भी अछूती नहीं रही. दिल्ली में भारी बारिश के बाद संसद के मकर द्वार पर जल जमाव देखने को मिला जिसकी तस्वीरें भी सामने आई है.

गुरुग्राम में भी भारी बारिश : गुरुग्राम में भारी बारिश के चलते गुरुग्राम की ट्रैफिक पुलिस को सोशल मीडिया पर लोगों को चेतावनी देते हुए पोस्ट करना पड़ा. गुरुग्राम की ट्रैफिक पुलिस ने लिखा कि अधिक बरसात होने के कारण टीकरी कट जल भराव है. अपनी यात्रा में उचित समय लेकर चले ताकि समय पर गंतव्य स्थान तक पहुंचा जा सके. यातायात पुलिस गुरुग्राम आपकी सहायता के लिए मौके पर मौजूद है.

भारी बारिश का अलर्ट :इस बीच मौसम विभाग ने अभी और बारिश की भविष्यवाणी कर डाली है जो लोगों की परेशानी बढ़ाने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा, दिल्ली, एनसीआर में अगले 24 घंटे में भारी बारिश के आसार है.

नूंह में भारी बारिश :हरियाणा के नूंह में भी बुधवार को मौसम बदल गया और आसमान पर घने बादलों ने डेरा जमाया और फिर मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. बादलों के कारण अंधेरा छा गया, जिससे दिन में रात जैसा नजारा दिखने लगा. बारिश के दौरान बीच - बीच में बिजली की गड़गड़ाहट लोगों को डराती रही. कई इलाकों में सड़कों और खेतों में जलजमाव दिखा. वहीं बारिश से किसानों के मुरझाए चेहरों पर मुस्कान आ गई. भीषण गर्मी के कारण जो फसलें सूखने लगी थीं, अब उनमें कुछ हरियाली आने की उम्मीद जगी है.

नूंह में भारी बारिश (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :रेलवे स्टेशन पर लगा ये QR कोड है कमाल, अब चुटकियों में बुक हो जाएगा रेलवे टिकट

ये भी पढ़ें :चंडीगढ़ में दिखा दिल्ली वाला "सीन", बेसमेंट में रीडिंग रूम चला रहे थे कई कोचिंग संस्थान

ये भी पढ़ें :हरियाणा में हलोपा के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी बीजेपी, CM नायब सिंह सैनी का ऐलान

Last Updated : Jul 31, 2024, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details