दिल्ली/चंडीगढ़ : आज मौसम ने करवट बदली और दिल्ली, नोएडा, हरियाणा, एनसीआर के ज्यादा इलाकों में मॉनसून एक्टिव मोड में दिखा. दिल्ली-एनसीआर में जबर्दस्त बारिश हुई. वहीं हरियाणा के भी कई शहरों में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं दिल्ली आने वाली कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा है.
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश :दिल्ली एनसीआर में उमस भरी गर्मी के बीच मौसम का मिजाज बदला और घने बादलों ने ऐसी बारिश कि लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जगह-जगह से जलभराव की तस्वीरें सामने आ रही है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में सड़कें तालाब में तब्दील हो गई और लबालब पानी के चलते सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार सुस्त पड़ गई. हर तरफ पानी ही पानी नज़र आ रहा था.
संसद के मकर द्वार पर जलजमाव :वहीं जोरदार बारिश से देश की संसद भी अछूती नहीं रही. दिल्ली में भारी बारिश के बाद संसद के मकर द्वार पर जल जमाव देखने को मिला जिसकी तस्वीरें भी सामने आई है.
गुरुग्राम में भी भारी बारिश : गुरुग्राम में भारी बारिश के चलते गुरुग्राम की ट्रैफिक पुलिस को सोशल मीडिया पर लोगों को चेतावनी देते हुए पोस्ट करना पड़ा. गुरुग्राम की ट्रैफिक पुलिस ने लिखा कि अधिक बरसात होने के कारण टीकरी कट जल भराव है. अपनी यात्रा में उचित समय लेकर चले ताकि समय पर गंतव्य स्थान तक पहुंचा जा सके. यातायात पुलिस गुरुग्राम आपकी सहायता के लिए मौके पर मौजूद है.
भारी बारिश का अलर्ट :इस बीच मौसम विभाग ने अभी और बारिश की भविष्यवाणी कर डाली है जो लोगों की परेशानी बढ़ाने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा, दिल्ली, एनसीआर में अगले 24 घंटे में भारी बारिश के आसार है.