अजमेर : जिले में सोमवार को 6 इंच बारिश होने के बाद मंगलवार को दिन भर बारिश की फव्वारों ने मौसम को खुशनुमा बनाए रखा. सोमवार को हुई जिले में झमाझम बारिश का असर मंगलवार को भी नजर आया. बारिश के बाद कई बांध तालाब लबालब हो गए हैं. वहीं, बारिश से पुराने और जर्जर मकानों को भी नुकसान हुआ है. ब्यावर में एक पुरानी इमारत का हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा.
फॉयसागर का जल स्तर 27 फीट हो गया है. इधर आनासागर का जलस्तर अपने निर्धारित स्थान से 1 फीट 3 इंच ज्यादा है. 13 फीट आनासागर झील की भराव क्षमता है. वर्तमान में 14 फीट 3 इंच झील में पानी है. इसी तरह अजमेर में खानपुरा तालाब, दौराई का तलाब भी लबालब हो गया है. इन तालाबों पर रपट पर से पानी बाहर निकल रहा है. इनका पानी पीसांगन होते हुए गोविंदगढ़ बांध पंहुच रहा है. गोविंदगढ़ बांध में पानी की आवक लगातार होने से करीब डेढ़ फीट के लगभग चादर चल रही है. जिले में लगभग हर बांध और तालाब में पानी की आवक हुई है. भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर 5 और 6 अगस्त को जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया था. बता दें कि अभी भी अजमेर में भारी बारिश होने की चेतावनी के चलते प्रशासन अलर्ट मोड पर है.