देहरादून: उत्तराखंड में मौसम की आंख मिचौली जारी है. पहाड़ों में जहां कहीं धूप तो कहीं छांव की स्थिति देखने को मिल रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में गर्मी से लोग बेहाल हैं. आज की बात करें तो कई जिलों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा आकाशीय बिजली गिरने को लेकर चेतावनी भी जारी की गई है.
उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 26 मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिले के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि, देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बौछार पड़ सकती है. इस दौरान गर्जन भी सुनाई देगी. बाकी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. मैदानी इलाकों में दोपहर के समय सतही और झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है.