नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में इन दिनों तेज धूप लोगों को गर्मी का एहसास करा रही है. बुधवार सीजन का दूसरा सबसे गर्म दिन रहा. वहीं गुरुवार सुबह 7 बजे दिल्ली का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि अन्य दिनों के मुकाबले गर्म है. हालांकि भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से गुरुवार को बारिश के आसार जताए हैं, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है. साथ ही हल्का कोहरा रहने का भी अनुमान है. वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
इससे पहले बुधवार को अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले 19 जनवरी को अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 24 से 28 जनवरी तक तापमान में बड़ा उतार-चढ़ाव होने की संभावना कम है और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है. वहीं बारिश के चलते लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिल सकती है. हालांकि कोहरे के चलते कई फ्लाइट्स प्रभावित हुईं.
हवा भी 'खराब':केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार सुबह 6:30 बजे तक औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 262 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में 77, गुरुग्राम में 208, गाजियाबाद में 165, ग्रेटर नोएडा में 196 और नोएडा में एक्यूआई 135 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो आनंद विहार में 321, बवाना में 308, द्वारका सेक्टर 8 में 306, जहांगीरपुरी में 317, मुंडका में 320 और विवेक विहार में एक्यूआई 304 दर्ज किया गया.