हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली NCR समेत हरियाणा में होगी जमकर बारिश, 7 जिलों में आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी - Haryana weather update - HARYANA WEATHER UPDATE

Rain alert in Haryana: मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के सात जिलों में बारिश के साथ आंधी भी चल सकती है.

Rain alert in Haryana
Rain alert in Haryana (Concept Image)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 24, 2024, 7:07 AM IST

Updated : Jul 24, 2024, 9:08 AM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश का अलर्ट (Rain alert in Haryana) जारी किया है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा के सोनीपत, पानीपत, करनाल, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर में बारिश की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा बिजली गिरने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने चंडीगढ़ और पंजाब के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना जताई है. पंजाब के फाजिल्का और श्री मुक्तसर साहिब में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.

दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में बारिश का अलर्ट: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Weather) में पड़ने वाले हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद जिले में भी मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात और पलवल में भी बारिश हो सकती है. इसके अलावा दक्षिण पश्चिम हरियाणा के हिसार, भिवानी और चरखी दादरी के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

इन जिलों में हुई झमाझम बारिश: मंगलवार को हरियाणा के 4 जिलों में बारिश दर्ज की गई. सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर में 38 एमएम दर्ज की गई. इसके अलावा रेवाड़ी में 32 एमएम, रोहतक में 25.0 एमएम, सोनीपत में 23.0 एमएम और महेंद्रगढ़ में 19.0 एमएम बारिश दर्ज की गई. चंडीगढ़ में भी 5.0 एमएम बारिश हुई. जिसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. बारिश के चलते हरियाणा के अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.

हरियाणा में बारिश का अलर्ट (IMD Chandigarh)

अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट: मंगलवार को सिरसा में अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा हिसार में 40.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. इन दो जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री से नीचे है. हरियाणा के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. मंगलवार को हरियाणा का न्यूनतम तापमान यमुनानगर में 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. (Haryana weather update)

मंगलवार को एक तरफ बारिश के चलते जलभराव की स्थिति देखने को मिली, तो दूसरी तरफ किसान बारिश से खुश नजर आए. किसानों ने कहा कि धान की फसल के लिए बारिश अच्छी है.

हरियाणा मौसम अपडेट: मौसम विभाग (IMD Chandigarh) के नए डायरेक्टर सुरिंदर पॉल ने बताया कि हरियाणा और पंजाब में आने वाले दो दिनों के लिए अच्छी बारिश होने की संभावना है. जिसके चलते राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखी जाएगी. इसके साथ ही तेज तूफान चलने की भी आसार हैं. हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात और पलवल में भारी बारिश हो सकती. जबकि इन इलाकों के साथ जुड़े हुए जिलों में भी हल्की से मध्य बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़-हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में बारिश का अलर्ट, जानें अगले 36 घंटों में कैसा रहेगा मौसम का हाल - Haryana weather update

Last Updated : Jul 24, 2024, 9:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details