चंडीगढ़: एक बार फिर से मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश का अलर्ट जारी किया है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक नूंह, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और अंबाला में तेज बारिश हो सकती है. इस दौरान इन 8 जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग के हरियाणा के इन आठ जिलों में हल्की से तेज बारिश देखी जा सकती है.
चंडीगढ़ के मौसम का हाल: मौसम विभाग ने राजधानी चंडीगढ़ में भी बारिश की संभावना जताई है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक ट्राइसिटी यानी चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में बुधवार को बारिश हो सकती है. ट्राई सिटी के आसपास के इलाकों में भी बारिश दर्ज की जा सकती है. ट्राई सिटी में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मंगलवार को चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
हरियाणा मौसम अपडेट: मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके अलावा हरियाणा का अधिकतम तापमान मंगलवार को सिरसा में 36.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान महेंद्रगढ़ में 22.3 डिग्री सेल्सियस रहा.