चंडीगढ़:हरियाणा में इन दिनों मानसून एक्टिव है. मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद और नूंह में बारिश की चेतावनी दी गई है. इन जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है. बादल छाए रहने से दिन के तापमान में गिरावट भी देखी जा सकती है. बीते 24 घंटे की बात करें तो कुरुक्षेत्र जिले में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. यहां पर 15 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
सबसे ज्यादा कुरुक्षेत्र में हुई बारिश: वहीं, चंडीगढ़ में भी रविवार को झमाझम बारिश हुई. हालांकि आज सुबह की शुरुआत खिली-खिली धूप के साथ हुई है. शहर में मौसम ठंडा बना हुआ है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. अब तक प्रदेश के 6 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. 17-18 सितंबर को भी प्रदेश में मौसम खराब रह सकता है. 18 सितंबर को महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नूंह और पलवल में भारी बारिश का अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी कर दिया है.