Chhattisgarh Monsoon, Chhattisgarh Weather Update छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंचे हफ्तेभर का समय हो गया है. लेकिन सुकमा के बाद बीजापुर पहुंचा मानसून आगे नहीं बढ़ पाया. जिससे पूरे प्रदेश में गर्मी से लोग परेशान हैं. गर्मी को देखते हुए समर वैकेशन के बाद स्कूल खुलने का समय बढ़ा दिया गया है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून की बेरुखी ने किसानों के साथ आम लोगों को परेशान कर रखा है. किसान खेती के लिए बारिश का इंतजार कर रहे हैं तो आम आदमी गर्मी से राहत और जल संकट की समस्या को दूर करने के लिए बारिश के इंतजार में हैं. लेकिन मानसूनी बारिश पूरे प्रदेश में अब तक एक्टिव नहीं हो पाई है. बस्तर संभाग को छोड़कर अन्य संभागों में गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं.
मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया कि "दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री छत्तीसगढ़ में सुकमा के रास्ते हो गई है और मानसून बीजापुर पहुंचने के बाद प्रदेश में एक्टिव नहीं हो पाया है. जिसके कारण उमस और गर्मी महसूस की जा रही है. सोमवार से मानसून की एक्टिविटी बढ़ने की संभावना है. जिससे अगले तीन दिनों में मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है."
बारिश को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी:मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ आंधी चलने की चेतावनी भी जारी की गई है.
छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान: रविवार को पेंड्रारोड सबसे ज्यादा गर्म रहा. यहां का तापमान 40.2 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि बिलासपुर काफी ठंडा रहा. पूरे प्रदेश में बिलासपुर का तापमान सबसे कम 30.8 डिग्री दर्ज किया गया.
रायपुर का अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.9 डिग्री
माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री
बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री
पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री
अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री
जगदलपुर का अधिकतम तापमान 35.02 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री
दुर्ग का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.02 डिग्री
राजनादगांव का अधिकतम तापमान 39 डिग्री न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया.