लखनऊ: गर्मियों की छुट्टियों में सैलानियों का आवागमन शुरू हो गया है. इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है. रेलवे ने लखनऊ और अयोध्या होकर गंगानगर से गुवाहाटी के तक एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन सिर्फ एक फेरा लगाएगी. 04717 गंगानगर-गुवाहाटी स्पेशल 21 अप्रैल को गंगानगर से दोपहर 01:55 बजे छूटेगी और 22 अप्रैल को दोपहर 01:40 बजे होते हुए अयोध्या के रास्ते 24 अप्रैल को तड़के 04:50 बजे पहुंचाएगी.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि इस ट्रेन में सेकेंड एसी का एक, थर्ड एसी के दो, स्लीपर के 15 और जनरल के दो कोच लगाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अन्य स्पेशल ट्रेनों का भी प्लान किया जा रहा है जिससे सैलानियों को सफर में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए. उन्हें उनकी मंजिल के लिए ट्रेन मिलती रहे.
लखनऊ-बनारस इंटरसिटी 13 अप्रैल तक रोककर चलेगी: लखनऊ स्टेशन पर स्थित फर्स्ट क्लास फुट ओवर ब्रिज को ध्वस्त किया जाएगा. इसके चलते 11 से 13 अप्रैल तक ब्लॉक लिया जाएगा. इससे लखनऊ-बनारस इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इस बीच 13 अप्रैल को लखनऊ-बनारस इंटरसिटी लखनऊ स्टेशन से दोपहर 1:10 के स्थान पर 3:30 बजे रवाना होगी. 12 अप्रैल को नीलांचल 90 मिनट, पनवेल-गोरखपुर 30 मिनट व 13 अप्रैल को आगरा-कोलकाता एक्सप्रेस 50 मिनट नियंत्रित करके संचालित कराई जाएगी.
तीन ट्रेनें बदले रूट से संचालित होंगी:परिचालन कारणों से 11 अप्रैल को 15024 यशवंतपुर -गोरखपुर एक्सप्रेस बदले मार्ग मानक नगर-ऐशबाग जंक्शन-मल्हौर-बाराबंकी जंक्शन के रास्ते, 12 अप्रैल को 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मानक नगर-ऐशबाग जंक्शन-मल्हौर-बाराबंकी जंक्शन के रास्ते और 13 अप्रैल को गोरखपुर-मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस बाराबंकी जंक्शन-मल्हौर-ऐशबाग जंक्शन-मानक नगर के रास्ते चलाई जाएगी.