राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

15 अगस्त से जोधपुर से गोरखपुर चलेगी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा, सात फेरे होंगे - Special train from jodhpur

त्यौहार के सीजन को देखते हुए रेलवे ने जोधपुर से गोरखपुर के लिए यात्रियों को एक स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है. यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 अगस्त से 27 सितंबर तक चलेगी.

जोधपुर से गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
जोधपुर से गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 12, 2024, 7:52 PM IST

जोधपुर : यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से जोधपुर-गोरखपुर- जोधपुर (7 ट्रिप) साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा शुरू की जा रही है. मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाड़ी संख्या 04829 ,जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 15 अगस्त से 26 सितंबर तक जोधपुर से प्रत्येक गुरुवार को शाम 4.15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को रात 8.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04830, गोरखपुर- जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 16 अगस्त से 27 सितंबर तक गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को रात 11.25 बजे रवाना होकर रविवार को सुबह 4 बजे जोधपुर पहुंचेगी.

ट्रेन मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चुरू, सादुलपुर, लोहारू, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, मनकापुर, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस ट्रेन में 1 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे लगेंगे.

इसे भी पढ़ें-हरिद्वार के लिए समर स्पेशल ट्रेन, 20 जून को भगत की कोठी से होगी रवाना - Summer Special Train

नॉन इण्टरलॉकिंग के चलते रद्द रहेगी रेलसवाएंःपश्चिम मध्य रेलवे द्वारा कटनी मुरवाडा-बीना रेलखंडो के बीच स्थित दमोह स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इसलिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा.

  1. गाड़ी संख्या 18573, विशखापट्नम-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 29.08.24 को रद्द रहेगी.
  2. गाड़ी संख्या 18574, भगत की कोठी-विशखापट्नम रेलसेवा दिनांक 31.08.24 को रद्द रहेगी.
  3. गाड़ी संख्या 20471, लालगढ़-पुरी रेलसेवा दिनांक 08.09.24 को रद्द रहेगी.
  4. गाड़ी संख्या 20472, पुरी-लालगढ़ रेलसेवा दिनांक 11.09.24 को रद्द रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details