रतलाम।आगामी त्योहारों और छुट्टियों पर मुंबई-पुणे और दिल्ली जैसे शहरों में रहने वाले कामकाजी लोगों को यदि ट्रेन में रिजर्वेशन मिलने की चिंता सता रही है तो वह रेलवे द्वारा त्योहार पर संचालित की जा रही स्पेशल ट्रेनों में अपना टिकट कन्फर्म करवा सकते हैं. आगामी त्योहारों पर ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. रतलाम मंडल से होकर पुणे से निजामुद्दीन के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन दोनों दिशाओं में 4 फेरों में किया जाएगा.
निजामुद्दीन-पुणे स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल इस प्रकार है
- गाड़ी संख्या 01491 पुणे निजामुद्दीन स्पेशल 25 अक्टूबर एवं 01 नवम्बर को पुणे से शुक्रवार को 17.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन (06.40/06.50, शनिवार) होते हुए शनिवार को 19.00 बजे निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी.
- वापसी में गाड़ी संख्या 01492 निजामुद्दीन पुणे स्पेशल 26 अक्टूबर एवं 02 नवम्बर को निजामुद्दीन से शनिवार को 22.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन(10.20/10.30, रविवार) होते हुए रविवार को 23.55 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी.
ये खबरें भी पढ़ें... |