उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे करा रहा ट्रैक की मरम्मत; कुछ ट्रेनें हुईं कैंसिल, कई का रूट बदला गया - RAILWAYS REPAIRING TRACKS

रेल ट्रैक की मरम्मत के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. वहीं कई रेलगाड़ियों का रूट बदला गया है.

Photo Credit- ETV Bharat
चुरेब-मुंडेरवा स्टेशनों के बीच ऑटोमेटिक सिगनलिंग की कमीशनिंग होगी (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 10 hours ago

Updated : 9 hours ago

लखनऊ: रेलवे प्रशासन गोरखपुर-गोंडा खंड पर चुरेब-मुंडेरवा स्टेशनों के बीच ऑटोमेटिक सिगनलिंग की कमीशनिंग कराएगा. नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी. कई का मार्ग परिवर्तन किया जाएगा. कुछ री-शेड्यूल होंगी. ऐसे में अगर ट्रेन से सफर करना है तो पहले ट्रेनों की जांच पड़ताल कर लें.

ये ट्रेनें होंगी निरस्त:

  • भटनी और अयोध्या धाम जं. से 24 और 25 दिसम्बर को चलने वाली 05425/05426 भटनी-अयोध्या धाम-भटनी मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • गोरखपुर और लखनऊ जंक्शन से 25 दिसम्बर को चलने वाली 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • ग्वालियर से 25 दिसम्बर को चलने वाली 04137 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • बरौनी से 26 दिसम्बर को चलने वाली 04138 बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.


इन ट्रेनों का बदलेगा रास्ता:

  • बरौनी से 24 दिसम्बर को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी. इस ट्रेन का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा.
  • नई दिल्ली से 24 दिसम्बर को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. इसका ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा.
  • दरभंगा से 24 दिसम्बर को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी. ट्रेन का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा.
  • नई दिल्ली से 24 और 25 दिसम्बर को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष ट्रेन निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. इस ट्रेन का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा.
  • गोरखपुर से 24 दिसम्बर को चलने वाली 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी. इस ट्रेन का ठहराव खलीलाबाद, बस्ती स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • बठिण्डा से 23 और 24 दिसम्बर को चलने वाली 12556 बठिण्डा-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, बभनान, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • आनन्द विहार टर्मिनल से 23 और 24 दिसम्बर को चलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. इस ट्रेन का ठहराव मनकापुर, मसकनवा, बभनान, गौड़, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • वडोदरा जंक्शन से 23 दिसम्बर को चलने वाली 09111 बडोदरा जंक्शन-गोरखपुर विशेष ट्रेन निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी. इस ट्रेन का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नही रहेगा.
  • मुजफ्फरपुर से 24 दिसम्बर को चलने वाली 05283 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष ट्रेन निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी. इस ट्रेन का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा.
  • आनन्द विहार टर्मिनल से 24 दिसम्बर को चलने वाली 05284 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. ट्रेन का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा.
  • कटिहार से 24 दिसम्बर को चलने वाली 09190 कटिहार-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी. ट्रेन का ठहराव खलीलाबाद, बस्ती और मनकापुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • सहरसा से 23 दिसम्बर को चलने वाली 05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी. ट्रेन का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं रहेगा.
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 24 दिसम्बर को चलने वाली 05578 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी. इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर, मसकनवां, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद और सहजनवा स्टेशनों पर नहीं रहेगा.
  • गोरखपुर से 25 दिसम्बर को चलने वाली 09112 गोरखपुर-बडोदरा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जायेगी.
  • बान्द्रा टर्मिनस से 24 दिसम्बर को चलने वाली 09043 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी. (Photo Credit- ETV Bharat)

इन ट्रेनों को किया गया री-शेड्यूल:

  • छपरा से 25 दिसम्बर को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस छपरा से 135 मिनट री-शेड्यूल कर चलाई जायेगी.
  • बांद्रा टर्मिनस से 23 दिसम्बर को चलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस से 120 मिनट री-शेड्यूल कर चलाई जायेगी.
  • सहरसा से 24 दिसम्बर को चलने वाली 05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी सहरसा से 60 मिनट री-शेड्यूल कर चलाई जायेगी.
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 24 दिसम्बर को चलने वाली 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
  • अमृतसर से 24 दिसम्बर को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 95 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
  • काठगोदाम से 23 और 24 दिसम्बर को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया जाएगा. (Photo Credit- ETV Bharat)

इन ट्रेनों का ठहराव स्थगित:

  • 15203 बरौनी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस का 25 दिसम्बर को मुंडेरवा में दिया गया ठहराव स्थगित किया गया है.
  • 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस का 24 दिसम्बर, को मुंडेरवा में दिया गया ठहराव स्थगित किया गया है.

ये भी पढ़ें-राहुल-अखिलेश पर केशव का तंज, कहा- अब सपा सुप्रीमो ज्वाइन कर लें संघ, राहुल को विरासत में मिली सियासत

Last Updated : 9 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details