लखनऊः उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए 10 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है. अतिरिक्त कोच 20 जून से 20 जुलाई के बीच अलग-अलग तारीखों पर लगाए जाएंगे, इससे यात्रियों को खासी सहूलियत हो जाएगी. इन ट्रेनों में स्लीपर, थर्ड एसी व सेकेंड सिटिंग चेयरकार कोच लगाए जाएंगे.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 14207 मां वेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस में 22 से 30 जून तक, 14208 दिल्ली-मां वेल्हा देवी प्रतापगढ पद्मावत एक्सप्रेस में 25 जून से तीन जुलाई तक, 14205 अयोध्या कैंट दिल्ली एक्सप्रेस में 24 जून से दो जुलाई तक, 14206 दिल्ली अयोध्या कैंट एक्सप्रेस में 23 जून से 20 जुलाई तक स्लीपर का एक-एक कोच अतिरिक्त लगाया जाएगा.
22467 वाराणसी गांधीनगर कैपिटल सुपरफास्ट वीकली एक्सप्रेस में 26 जून को और 22468 गांधीनगर कैपिटल वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 27 जून को स्लीपर के दो-दो अतिरिक्त बोगियां लगाई जाएंगी. 14235 वाराणसी बरेली एक्सप्रेस में 20 से 30 जून तक व ट्रेन संख्या 14236 बरेली वाराणसी एक्सप्रेस में 21 जून से एक जुलाई तक थर्ड एसी का एक-एक कोच लगाया जाएगा. ट्रेन संख्या 20401 वाराणसी लखनऊ सुपरफास्ट शटल व 20402 लखनऊ वाराणसी सुपरफास्ट शटल ट्रेन में 20 से 30 जून तक थर्ड एसी के दो-दो व सेकेंड क्लास चेयरकार का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.