फिरोजाबादःरेलवे काउंटर की भीड़ से जूझते हुए टिकट लेना कभी हर यात्री के लिए बड़ी चुनौती हुआ करता था. रेलवे की नई तकनीक ने अब इस भीड़ के झंझट से यात्रियों को मुक्ति दिला दी है. यात्री महज अपने मोबाइल की मदद से दस सेकेंड के भीतर अपना टिकट निकाल सकते हैं.
लेनदेन में खुले पैसों का झंझट भी खत्म
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क कार्यालय के मुताबिक डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने रेलवे स्टेशनों के टिकट काउंटरो पर क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा प्रारंभ की है. इस सुविधा से यात्रियों को लेनदेन के दौरान होने वाली समस्याओं से स्थाई निदान मिलेगा. पहले टिकट लेते समय खुले पैसे नहीं होने पर ओवर ओवरचार्जिंग तथा नगद भुगतान के समय भूल चूक जैसी संभावित समस्याएं ख़त्म हो रहीं हैं.
क्यूआर कोड से ऐसे बुक करें टिकट
इसके लिए आपके मोबाइल में यूपीआई ऐप का होना जरूरी है. रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड के बैनर लगाए गए हैं. मोबाइल के स्कैनर से जैसे ही आप क्यूआर कोड स्कैन करेंगे आप सीधे टिकट बुकिंग सेक्शन पर पहुंच जाएंगे. इसके बाद आप भुगतान करते ही जनरल टिकट ले सकते हैं. इस सुविधा से महज दस सेकेंड के भीतर आपका टिकट निकल आता है. पहले यह सुविधा साउथ इंडिया में शुरू की गई थी.अब इसे धीरे-धीरे रेलवे यूपी में बढ़ा रहा है. इससे यात्रियों को काउंटर की भीड़ से निजात मिल जाएगी.