गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रही है. लगातार प्रतिबिंब एप्लिकेशन के जरिए साइबर अपराधियों पर पुलिस नकेल कस रही है. पुलिस ने रेलवे टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को प्रतिबिंब ऐप की मदद से काबू किया है. आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.
रेलवे टिकट बुकिंग के नाम पर फ्रॉड: पुलिस ने प्रतिबिंब ऐप की मॉनिटरिंग व पुलिस तकनीकी की सहायता से सेक्टर-65 से अवैध तरीके से रेलवे टिकट बुक करने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान मिफताहुल निवासी ओकराबरी, कूचबिहार के रूप में हुई है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रेलवे टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है.
गुजरात के दो आरोपी गिरफ्तार: वहीं, गुरुग्राम पुलिस के साइबर क्राइम थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दी और बताया कि ज्यादा रिटर्न का प्रलोभन देकर स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर 5 लाख 84 हजार रुपये का फ्रॉड किया गया है. इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. मामले में जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान शैलेश ठाकुर निवासी गांव ठाकुर वास सुजानपुर जिला पाटन गुजरात व रावल निमेश कुमार को मेहसाणा, गुजरात से काबू किया गया है.