मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे में बंद हुआ पैसों का लेनदेन, काम कराने के जानें डिजिटल तरीके, हो जायेगा सफर सुहाना - Railway Stops Cash Transaction - RAILWAY STOPS CASH TRANSACTION

रेलवे टिकट काउंटर पर डिजिटल पेमेंट सुविधा ने कैश और छुट्टे रुपए की टेंशन खत्म कर दी है. रतलाम रेल मंडल में 88 लोकेशनों पर 113 डायनेमिक क्यूआर कोड डिवाइस लगाई गई जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिली है और वे इस सुविधा से खुश नजर आ रहे हैं.

Railway Stops Cash Transaction
रेलवे में बंद हुआ पैसों का लेनदेन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 23, 2024, 7:21 PM IST

Railway Stops Cash Transaction: रेलवे की टिकट विंडो पर खड़े यात्रियों की ट्रेन कई बार इसलिए भी छूट जाती है क्योंकि उनके पास नगद या छुट्टे रुपए नहीं होते हैं. लेकिन अब रेलवे के टिकट काउंटर पर कैश और छुट्टे रूपयों की टेंशन खत्म हो चुकी है. रेलवे ने अब टिकट काउंटर पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है. रतलाम रेल मंडल के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अब आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड एवं यूपीआई पेमेंट की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. यात्री अब टिकट डिजिटल पेमेंट के माध्यम से खरीद सकेंगे.

रेलवे टिकट काउंटर पर डिजिटल पेमेंट सुविधा (ETV Bharat)

टिकट काउंटर पर डिजिटल भुगतान

दरअसल, पहले रेलवे के टिकट काउंटरों पर भुगतान के लिए केवल कैश की ही व्यवस्था उपलब्ध थी. जिसके कारण टिकट काउंटरों पर लंबी लाइन लगना एवं नगद रुपए नहीं होने की स्थिति में यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द भी करनी पड़ती थी. आरक्षित टिकट विंडो पर कार्ड स्वाइप मशीन की सुविधा जरूर मिलती थी लेकिन डिजिटल पेमेंट में आगे बढ़ रहे भारत के लोग अब कैशलेस यात्रा करना चाहते हैं. भारतीय छोटे-छोटे भुगतान भी यूपीआई पेमेंट के माध्यम से करना पसंद करते हैं. रेलवे ने यात्रियों की इस समस्या का समाधान करते हुए टिकट काउंटर पर डिजिटल भुगतान के लिए क्यूआर कोड एवं यूपीआई भुगतान की सुविधा उपलब्ध करवाई है. वहीं, सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन भी लगाई गई है. जिसके माध्यम से यात्री स्वयं अपना टिकट डिजिटल भुगतान कर निकाल सकते हैं.

88 लोकेशनों पर 113 डायनेमिक क्यूआर कोड डिवाइस लगाई गई

रतलाम रेल मंडल के प्रसार विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रतलाम मंडल में निर्बाध ऑनलाइन भुगतान विकल्पों की सुविधा के लिए 88 लोकेशनों पर 113 डायनेमिक क्यूआर कोड डिवाइस लगाई गई है. क्यूआर कोड डिवाइस से लेनदेन 07 अगस्‍त से शुरू हुआ और जिसमें 20 अगस्त तक लगभग 22.50 हजार यात्रियों को 11.70 हजार से अधिक टिकट जारी किए गए हैं. जिसमें 20.23 लाख से अधिक डिजिटल भुगतान दर्ज किए गए हैं. रतलाम मंडल के रतलाम, उज्‍जैन, इंदौर, देवास, सीहोर, शुजालपुर, चित्‍तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, जावरा, डॉ. अम्‍बेडकर नगर, बड़नगर, नागदा, खाचरोद सहित मंडल के कुल 88 स्‍टेशनों पर यह सुविधा उपलब्‍ध करवाई जा चुकी है . वहीं, शेष स्‍टेशनों पर इंस्‍टॉलेशन कार्य प्रगति पर है.

ये भी पढ़ें:

जनरल टिकट लेकर देश की VVIP ट्रेन में करें सफर, सुविधाओं से लैस यात्रियों के लिए 'हमसफर' बनेगी ये एक्स्प्रेस

अब नहीं होगी ट्रेनों में टक्कर, आ गया रेलवे का एक्सीडेंट प्रूफ सुरक्षा कवच, कैसे करेगा काम

रतलाम रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. जिसके माध्यम से यात्री और अधिक सुविधाजनक तरीके से अपना टिकट प्राप्त कर रेल यात्रा कर सकें. डिजिटल भुगतान कर टिकट प्राप्त करने वाले यात्री भी रेलवे की इस सुविधा से खुश नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details