दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन से रेल यात्री परेशान, चिलचिलाती गर्मी में घंटों ट्रेन का इंतजार करने को मजबूर हैं लोग - TRAIN EFFECTED DUE TO KISAN PROTEST - TRAIN EFFECTED DUE TO KISAN PROTEST

Trains effected due to kisan protest: दिल्ली के शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों के आंदोलन से अब ट्रेन यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. आंदोलन के चलते कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं, जबकि कई ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है. जिसका असर दिल्ली समेत अन्य राज्यों पर पड़ रहा है. दिल्ली में भी यात्री घंटों ट्रेन का इंतजार करने को मजबूर हैं.

आंदोलन के चलते कई ट्रेनें कैंसिल, स्टेशन पर लोग
आंदोलन के चलते कई ट्रेनें कैंसिल, स्टेशन पर लोग (ETV Bharat Reporter)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 9, 2024, 2:28 PM IST

चिलचिलाती गर्मी में घंटों ट्रेन का इंतजार करने को मजबूर हैं लोग (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली:अंबाला डिवीजन में शंभू रेलवे स्टेशन पर किसान रेलवे ट्रैक पर बैठकर आंदोलन कर रहे हैं. इससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है. दिल्ली, अंबाला डिवीजन की दर्जनों ट्रेनें कैंसिल चल रही हैं. दिल्ली से चलने वाली कई ट्रेनों को डाइवर्ट कर दूसरे रूट से चलाया जा रहा है. इन सब कारणों से यात्री परेशान हैं. दिल्ली में यात्रियों को घंटो तक ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है.

दिल्ली से पंजाब और जम्मू जाने वाली ट्रेन प्रभावित:शंभू रेलवे स्टेशन परकिसानों का आंदोलन20 दिन से अधिक समय से चल रहा है. अंबाला डिवीजन की सबसे अधिक ट्रेनें रद्द हैं. दिल्ली से पंजाब और जम्मू जाने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है. आंदोलन का असर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के ट्रेन यात्रियों पर पड़ रहा है.

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली – श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस, दिल्ली सराय रोहिल्ला - मुंबई सेंट्रल, दिल्ली-फाजिल्का एक्सप्रेस, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, नई दिल्ली–अमृतसर एक्सप्रेस, दिल्ली- पठानकोट एक्सप्रेस, नई दिल्ली- जालंधर कैंट एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन कई दिनों से नहीं हो रहा है. इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है.

यह भी पढ़ें-किसान आंदोलन को रोकने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर बनाई गई दीवार को तोड़ने का काम शुरू,लंबे जाम से मिलेगी राहत

गंतव्य तक पहुंचने में लग रहा ज्यादा समय:दिल्ली से पंजाब, जम्मू को जाने वाली कई ट्रेनों का रूट बदलकर चलाया जा रहा है. इससे ट्रेन का गंतव्य तक पहुंचने का समय बढ़ गया है. जो सफर सात घंटे में तय होता था वह अब 15 से 16 घंटे में हो रहा है. दिल्ली मंडल के रेलवे अधिकारियों के मुताबिक नई दिल्ली जम्मू तवी, नई दिल्ली- कटरा एक्सप्रेस और दिल्ली सराय रोहिल्ली जम्मी तवी एक्सप्रेस को जाखल – धुरी – लुधियाना के रास्ते चलाया जा रहा है. दिल्ली – अमृतसर एक्सप्रेस, नई दिल्ली अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस, नई दिल्ली- कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को अंबाला कैंट – चंडीगढ़ – सरहिंद – सनेहवाल रेलवे स्टेशन के रास्ते संचालन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-Delhi NCR के लोगों को पसंद आई नमो भारत रैपिड रेल, अब तक 10 लाख लोगों ने किया सफर

ट्रेन के इंतजार में परेशान हो रहे लोग:यात्री प्रेमचंद कश्यप ने कहा कि नई दिल्ली जम्मू तवी राजधानी में कटरा जाने के लिए मेरा टिकट है. ट्रेन घंटों की देरी से चल रही है. हम उत्तर प्रदेश के बलिया से परिवार के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाना है. ट्रेन लेट होने से पूरा परिवार परेशान हो रहा है.

वहीं, यात्री जिगल पटेल ने कहा कि मुझे वापी जाना है. ट्रेन अंबाला से आती है. किसानों के आंदोलन के कारण ट्रेन चार घंटे लेट है. ऐसे में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इंतजार कर रहे हैं. किसानों के आंदोलन से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें-किसान आंदोलन के चलते दर्जनों ट्रेनें कैंसिल और डायवर्ट, यात्री हुए हलकान

ABOUT THE AUTHOR

...view details