railway news: लखनऊः रेलवे प्रशासन ने बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए अपने यात्रियों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की है. लखनऊ मंडल के चारबाग, लखनऊ जंक्शन समेत 75 रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा यात्रियों के लिए शुरू की गई है, जहां यात्रियों को उचित मूल्य पर ठंडा पानी वेंडिग मशीनों से मिलेगा. रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म पर इसकी बिक्री शुरू हो गई है.
इस संबंध में उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से 300 एमएल पानी से लेकर पांच लीटर तक पानी यात्रियों के खरीदने की व्यवस्था बनाई है. वहीं यात्रियों को जनरल बोगी में पानी की व्यवस्था बनाए रखने के लिए गैर सरकारी संगठनों, स्काउट्स एवं गाइड, स्वयं सहायता समूहों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पानी की बोतल लाने पर कितना पैसा देना पड़ेगा?
- 300 एमएल पानी 2 रुपये में
- 500 एमएल पानी 3 रुपये में
- एक लीटर पानी 5 रुपये में
- दो लीटर पानी 8 रुपये में
- पांच लीटर पानी 20 रुपये में
पानी की बोतल सहित कितनी होगी दर?
- 300 एमएल पानी 3 रुपये में
- 500 एमएल पानी 5 रुपये में
- एक लीटर पानी 8 रुपये में
- दो लीटर पानी 12 रुपये में
- पांच लीटर पानी 25 रुपये में
छपरा-मथुरा इस वजह से की गई रद
गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर ऑटोमेटिक सिग्नलिंग के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य होगा। इससे आने वाले दिनों में ट्रेनों की स्पीड बढ़ जाएगी. इस वजह से 15 अप्रैल को छपरा-मथुरा-छपरा वाया लखनऊ रद्द रहेंगी. वहीं कई ट्रेनों को बदले हुए रूटों से चलाई जाएगी. इस दौरान लखनऊ से होकर गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. यात्री ट्रेनों के ताजा स्थिति रेलवे के पूछताछ नंबर 139 पर लेकर सफर का आसान बना सकते है.
आज ये ट्रेनें रद्द रहेंगी
22531 छपरा-मथुरा वाया लखनऊ
22532 मथुरा -छपरा लखनऊ
- आज व कल यह ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी
02563 बरौनी-नई दिल्ली वाया लखनऊ
02564 नई दिल्ली-बरौनी वाया लखनऊ
02569 दरभंगा-नई दिल्ली वाया लखनऊ
02570 नई दिल्ली-दरभंगा वाया लखनऊ
12554 नई दिल्ली-सहरसा वाया लखनऊ
ये भी पढ़ेंः सपा की एक और लिस्ट: बदायूं से शिवपाल के बेटे आदित्य लड़ेंगे चुनाव, जौनपुर से NRHM घोटाले के आरोपी बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट
ये भी पढ़ेंः काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे रणवीर सिंह और कृति सेनन, फैंस ने ली सेल्फी, हर-हर महादेव का जयघोष