उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे ने पलटा फैसला: सितंबर में कैंसिल नहीं होंगी यूपी की ये 58 ट्रेनें, चलतीं रहेंगी, टिकट कैंसिल नहीं होगा - railway news

रेलवे ने अपना पुराना फैसला दिया है. इससे 58 ट्रेनें फिलहाल कैंसिल नहीं होंगी. ये ट्रेनें अपने पुराने शेड्यूल के अनुसार चलती रहेंगी.

railway news 58 trains gatimaan express shatabdi vande bharat continue run in uttar pradesh routes indian railways irctc 2024
रेलवे ने पुराना आदेश किया निरस्त. (photo credit: etv archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2024, 12:50 PM IST

आगराः नई दिल्ली-आगरा-झांसी रेलवे रूट के पलवल स्टेशन पर अभी नान- इंटरलाकिंग कार्य नहीं होगा. रेलवे ने शुक्रवार को एक आदेश जारी करके ये जानकारी दी. इसमें अगले आदेश तक पलवल स्टेशन का नान- इंटरलाकिंग कार्य रोक दिया. जिससे रेलवे की ओर से इस रूट की 58 ट्रेनों का संचालन रद करने और 13 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन के साथ ही आठ ट्रेनें देरी से चलने का आदेश भी बदल दिया. जिससे हजारों रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली है. अब सभी ट्रेनों का परिचालन पहले की तरह जारी रहेगा.

इन रूटों पर चल रहीं हैं ट्रेनेंः बता दें कि नई दिल्ली-आगरा-झांसी रेलवे रूट के पलवल स्टेशन पर नान- इंटरलाकिंग कार्य के चलते रेलवे बोर्ड ने गुरुवार को हजरत निजामुद्दीन-झांसी गतिमान एक्सप्रेस, पंजाब मेल, खजुराहो-कुरुक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस, आगरा कैंट-होशियारपुर-आगरा कैंट एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, रानी कमलापति-निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदेभारत एक्सप्रेस समेत 58 ट्रेनों को सितंबर माह की अलग-अलग तारीखों पर निरस्त किया था. इसके साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन, शॉर्ट टर्मिनेट, शॉर्ट ऑरिजनेट किया गया था.



139 से जानें ट्रेंनों की डिटेल्सःआगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि, रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को एक आदेश जारी करके पलवल स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य अगले आदेश तक स्थगित कर दिया. रेलवे बोर्ड के नए आदेश के बाद अब सभी ट्रेन आगामी तारीखों में अपने नियत समय और तारीख पर संचालित होंगी. यात्रियों से अपील है कि, असुविधा से बचने के लिए रेलवे की अधिकृत पूछताछ सेवा एनटीईएस या 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी करके यात्रा कर सकते हैं.

ये आदेश जारी हुआ थाः नई दिल्ली-आगरा-झांसी रेलवे रूट पर पलवल से न्यू पृथला यार्ड के बीच रेल कनेक्टिविटी का कार्य होना है जिसमें ही पलवल स्टेशन पर नान-इंटरलाकिंग का कार्य शुरू होना था. इसके लिए ही तीन सितंबर से 19 सितंबर तक ट्रेनें प्रभावित होने का आदेश जारी किया गया था. जिसके चलते गतिमान एक्सप्रेस, नई दिल्ली-ग्वालियर इंटरसिटी, कमलापति भोपाल-निजामुद्दीन वंदे भारत निरस्त की गई थी.

इन ट्रेनों का बदला था रूटःमां वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस, ऋषिकेश-झासी एक्सप्रेस, चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस, एर्नाकुलम- निजामुद्दीन एक्सप्रेस का रूट बदला गया है.

इन ट्रेनों के देरी से चलने का था आदेशःनिजामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस, नई दिल्ली-हैदराबाद एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-हुब्बली एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-भुसावल एक्सप्रेस देरी से चलेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details