बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज बेतिया को देंगे 103 करोड़ की सौगात, छावनी ओवरब्रिज का करेंगे लोकार्पण - ASHWINI VAISHNAV

बेतिया में आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आ रहे हैं. जहां वो लोगों को 103 करोड़ की सौगात देंगे. यहां जानें पूरा शेड्यूल..

Cantonment Overbridge in Bettiah
छावनी ओवरब्रिज का लोकार्पण (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 9, 2025, 1:49 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया को आज बड़ी सौगात मिलने वाली है. जंहा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का एक दिवसीय बिहार यात्रा पर पश्चिम चम्पारण आ रहे हैं. वो बेतिया के छावनी ओवरब्रिज का लोकार्पण करेंगे. बेतिया को 103 करोड़ की इस सौगात के साथ यहां के लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी. करीब दो बजे रेल मंत्री बेतिया पहुंचेंगे, जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. ओवरब्रिज के नीचे सभास्थल बनाया गया है, जिसकी कमान बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल ने खुद संभाल रखी है.

अश्विनी वैष्णव का एक दिवसीय दौरा: बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एक दिवसीय बिहार यात्रा पर आज पश्चिम चम्पारण के बेतिया आ रहे हैं. बेतिया को 103 करोड़ का सौगात देंगे. बेतिया को आज से जाम से मुक्ति मिल जाएगी.

बेतिया में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (ETV Bharat)

"बेतिया से निकलने वाली ओवर ब्रिज बेतिया से लौरिया को जोड़ती है. तो दूसरा ओवर ब्रिज सिकटा मैंनाटाड़ को तो तीसरा नरकटियागंज को जोड़ती है. इस ओवर ब्रिज के शुरू हो जाने से शहर वासियों को जाम से निजात मिल जाएगी. जिसका लोकार्पण आज करने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आ रहे हैं."-डॉ. संजय जयसवाल, सांसद, बेतिया

2017 में आरओबी के निर्माण को मिली हरी झंडी: बता दें की 2017 के 22 अप्रैल को बेतिया पहुंचे तत्कालीन रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने आरओबी के निर्माण को हरी झंडी दी थी. इसमें आरओबी तीन हिस्सों को जोड़ रहा था. 2018 में शिलान्यास हुआ और जून 2020 में काम पूरा हो जाना था. निर्माण 103 करोड़ की लागत से होना था. जिस कंपनी को काम दिया गया था वो कंपनी समय पर निर्माण नहीं कर पायी.

शिलान्यास के 6 साल बाद तक नहीं पूरा हुआ था काम: बता दें कि इसके निर्माम के लिए कई बार समय सीमा बढ़ायी गयी. शिलान्यास के छह साल बाद 2024 के फरवरी में इस फ्लाईओवर के एक ही हिस्से का काम पूरा हुआ था. अब बेतिया-नरकटियागंज व बेतिया-मैनाटांड़ पथ के हिस्से का काम पूरा हो गया है. वहीं इस लोकार्पण में केंद्रीय मंत्री सतीश दुबे, मंत्री रेणु देवी, सांसद सुनील कुमार भी शामिल होंगे.

पढ़ें-कल बिहार आ रहे हैं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, 103 करोड़ से बने छावनी ओवरब्रिज का करेंगे लोकार्पण - ASHWINI VAISHNAV

ABOUT THE AUTHOR

...view details