बेतिया: बिहार के बेतिया को आज बड़ी सौगात मिलने वाली है. जंहा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का एक दिवसीय बिहार यात्रा पर पश्चिम चम्पारण आ रहे हैं. वो बेतिया के छावनी ओवरब्रिज का लोकार्पण करेंगे. बेतिया को 103 करोड़ की इस सौगात के साथ यहां के लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी. करीब दो बजे रेल मंत्री बेतिया पहुंचेंगे, जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. ओवरब्रिज के नीचे सभास्थल बनाया गया है, जिसकी कमान बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल ने खुद संभाल रखी है.
अश्विनी वैष्णव का एक दिवसीय दौरा: बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एक दिवसीय बिहार यात्रा पर आज पश्चिम चम्पारण के बेतिया आ रहे हैं. बेतिया को 103 करोड़ का सौगात देंगे. बेतिया को आज से जाम से मुक्ति मिल जाएगी.
"बेतिया से निकलने वाली ओवर ब्रिज बेतिया से लौरिया को जोड़ती है. तो दूसरा ओवर ब्रिज सिकटा मैंनाटाड़ को तो तीसरा नरकटियागंज को जोड़ती है. इस ओवर ब्रिज के शुरू हो जाने से शहर वासियों को जाम से निजात मिल जाएगी. जिसका लोकार्पण आज करने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आ रहे हैं."-डॉ. संजय जयसवाल, सांसद, बेतिया