बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मलेशिया से बड़ा है बिहार का रेल नेटवर्क, काम आ रहा नीतीश का अनुभव और PM मोदी की सोच' - ASHWINI VAISHNAV

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पूरे मलेशिया में जितना रेलवे का नेटवर्क है, भारत में उससे अधिक रेल नेटवर्क सिर्फ बिहार में है.

पटना में  पत्रकारों से बात करते रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
पटना में पत्रकारों से बात करते रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 9, 2025, 10:46 PM IST

पटना:राजधानी पटना मेंरेल मंत्री अश्विनी वैष्णवने कहा कि बिहार में अब तक 95,566 करोड़ रुपए का निवेश हो चुका है. रेलवे नेटवर्क का विस्तार भी तेजी से हो रहा है. जिसमें बिहार में 100 फीसदी विद्युतीकरण हो चुका है. इसके अलावा बिहार के 98 रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण हो रहा है और नए रेलवे ट्रैक की लंबाई भी 1,832 किलोमीटर तक बढ़ चुकी है.

बिहार के विकास में पीएम का विशेष ध्यान:दरअसल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एक दिवसीय दौरे पर रविवार को बिहार आए थे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के विकास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष ध्यान है. जिस तरह से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशासन स्थापित किया है. डबल इंजन की सरकार में मोदी जी ने बिहार में सिर्फ रेलवे के विकास के लिए 1100 करोड़ का बजट दिया है.

पटना में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (ETV Bharat)

मलेशिया से बड़ा है बिहार का रेल नेटवर्क: रेल मंत्री ने कहा कि पूरे मलेशिया में जितना रेलवे का नेटवर्क है, भारत में उससे अधिक रेल नेटवर्क सिर्फ बिहार में है. 1832 किलोमीटर नया रेल लाइन का निर्माण कराया गया है. अभी हाल में भी बिहार के रेल नेटवर्क को मजबूत करने के लिए मोदी जी ने 4553 करोड़ का बजट बिहार को दिया है. इससे नरकटियागंज, रक्सौल, बेतिया, दरभंगा, सीतामढ़ी, सुगौली आदि रेलवे स्टेशनों का निर्माण हो रहा है.

रेलवे में 95 हजार की बहाली: रेल मंत्री ने कहा कि "बिहार में रेलवे में 95 हजार 566 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट ही रहा है. रेल विद्युतीकरण में 100 फीसदी हो गया और 98 रेलवे स्टेशन का विकास हो रहा है. इसका लाभ जन जन को मिलेगा. बिहार के रेलवे नेटवर्क के लिए अच्छे तरीके से डेवलपमेंट होगा. पहले 10 किलोमीटर विद्युतीकरण होता था तो बड़ी बात हो जाती थी. अभी सौ फीसदी बिहार में विद्युतीकरण हो गया है."अभी 98 स्टेशन का पुनर्निर्माण हो रहा है 2014 के बाद में एक हजार आठ सौ बत्तीस किलोमीटर रेलवे ट्रैक बना है.

बिहार के लिए रेलवे में 1100 करोड़ की बजट: इस रेल बजट में मोदी जी ने बिहार के लिए 10 हजार 66 करोड़ रुपए रेलवे के लिए बजट दिया है. वर्ष 2014 में पहले यह यह 1 हजार 132 करोड़ होता था. आज 9 गुना ज्यादा बजट मोदी जी ने दिया है. यह मोदी जी का सम्मान है. बिहार के लिए यह मोदी जी का दिन रात सपना है और 12 वंदे भारत ट्रेन चल रही है. बिहार में गोरखपुर से पटना के लिए वंदे भारत की जरूरत है. जिसे वे मोदी जी तक पहुंचाएंगे.

ये भी पढ़ें

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज बेतिया को देंगे 103 करोड़ की सौगात, छावनी ओवरब्रिज का करेंगे लोकार्पण

कल बिहार आ रहे हैं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, 103 करोड़ से बने छावनी ओवरब्रिज का करेंगे लोकार्पण

ABOUT THE AUTHOR

...view details