उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चाइनीज मांझे की चपेट में आने से रेलवे के जेई की मौत, पत्नी को एम्स से लेकर आते समय हुआ हादसा - RAILWAY JE DIED

हरिद्वार में चाइनीज मांझे लोगों की मौत का कारण बनते जा रहे है. सोमवार को भी चाइनीज मांझे ने एक व्यक्ति की जान ले ली.

CHINESE MANJHA
कॉन्सेप्ट इमेज (Concept Image)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 3, 2025, 4:37 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में चाइनीज मांझे के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो गई. मामला हरिद्वार में गुरुकुल इलाके का है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार व्यक्ति के गले में अचानक से मांझा फंस गया, जिससे उसका गला कट गया और उसकी मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त सुलेख चंद निवासी बेगमपुर बहादराबाद के रूप में हुई है.

सुलेख चंद पंजाब में रेलवे में बतौर जेई कार्यरत थे. सोमवार को सुलेख चंद अपनी पत्नी अरुणा देवी को एम्स ऋषिकेश से दिखाकर लौट रहे थे, तभी बीच रास्ते में गुरुकुल के पास उनके गले में मांझा फंस गया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. हरिद्वार नगर निगम की टीम तत्काल सुलेख चंद को घायल अवस्था में हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मामले के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए हरिद्वार के कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि चाइनीज मांझा से एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक घायल को हॉस्पिटल ले जाया जा चुका था, जहां उसे डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. बता दें कि पुलिस ने पहले ही चाइनीज मांझे को लेकर सख्ती कर रखी थी, फिर चाइनीज मांझा चोरी-छिपे हरिद्वार में बिका है, जिसका परिणाम ये है कि बसंत पंचमी के दिन ही 35 लोग चाइनीज मांझे की चपेट में आए, जिनका जिला हॉस्पिटल में उपचार किया गया. वहीं सोमवार को चाइनीज मांझे की वजह से रेलवे के जेई की मौत हो गई.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details