रायगढ़ लोकसभा सीट पर 78.85 फीसदी हुआ मतदान - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Raigarh constituency, RAIGARH VOTING UPDATE, Chhattisgarh, Lok Sabha Elections Phase 3 Live Updates, Lok Sabha election 2024,Chhattisgarh Lok Sabha Election: रायगढ़ लोकसभा सीट की 8 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. रायगढ़ लोकसभा सीट पर 78.85 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
रायगढ़:लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में रायगढ़ लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है. 4 जिलों की 8 विधानसभा वाली रायगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी के राधेश्याम राठिया और कांग्रेस की मेनका देवी सिंह के बीच मुकाबला है. रायगढ़ लोकसभा सीट पर 78.85 फीसदी मतदान हुआ.
रायगढ़ में ओपी चौधरी ने किया मतदान (ETV Bharat)
रायगढ़ लोकसभा में मतदान प्रतिशत:रायगढ़ लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 75.84 % मतदान दर्ज किया गया है. मतदाता वोट करने को लेकर काफी उत्साहित है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी आयुर्वेदिक औषधालय के मतदान केंद्र क्रमांक 81 में पहुंचा और वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने जीत का दावा किया.
रायगढ़ लोकसभा सीट के कुल मतदान केंद्र:इस लोकसभा सीट पर कुल मतदान केन्द्र 2367 है. हर विधानसभा में 10 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं. आठ विधानसभा क्षेत्र में 80 संगवारी मतदान केंद्र है. मतदान केंद्रों में महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगों के लिए पेय जल, शेड की सुविधा है. दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की भी व्यवस्था की गई है.
रायगढ़ लोकसभा सीट के कुल वोटर्स:रायगढ़ लोकसभा सीट में कुल 18 लाख 38 हजार 547 वोटर्स है. पुरुष वोटर मतदाता 9 लाख 8 हजार 93 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 30 हजार 404. है. 50 थर्ड जेंडर वोटर्स है.
रायगढ़ लोकसभा:अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रायगढ़ सीट पर साल 1999 से लेकर साल 2019 तक भाजपा का ही कब्जा रहा है.लगातार पांच बार से रायगढ़ लोकसभा सीट पर चुनाव में बीजेपी जीत दर्ज करती आ रही है. इस बार यहां से सांसद गोमती साय ने सांसद पद से इस्तीफा देकर विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने का काम किया. गोमती साय ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में पत्थलगांव सीट से जीत दर्ज की.