जयपुर: राजधानी जयपुर में आयकर विभाग ने लग्जरी मैरिज इवेंट और प्रमुख टेंट कारोबारियों पर बड़ी छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. गुरुवार सुबह से ही कारोबारियों के करीब दो दर्जन ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई की जा रही है. करीब आधा दर्जन मैरिज इवेंट से जुड़े बड़े कारोबारियों के आवास और ठिकानों पर कार्रवाई जारी है. आयकर विभाग की कार्रवाई में बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी उजागर होने की संभावना है. करीब 150 से अधिक आयकर कर्मी छापेमारी में शामिल है.
जयपुर में लग्जरी मैरिज इवेंट और प्रमुख टेंट कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई से हड़कम्प मच गया. करीब दो दर्जन ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम छापेमार कार्रवाई को अंजाम दे रही है. आयकर विभाग की टीमें पहुंचने के साथ ही अन्य कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया. टैक्स चोरी और काले धन की गुप्त सूचना पर आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. कार्रवाई के दौरान कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं, जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है. बड़े पैमाने पर अघोषित आय और टैक्स चोरी उजागर होने की संभावना जताई जा रही है.