मिर्जापुर/इटावा/गोरखपुर : जनपद की चुनार तहसील में मिल्क पाउडर से खोया बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है. एसडीएम चुनार राजेश वर्मा के साथ खाद्य सुरक्षा की टीम ने चुनार तहसील के सक्तेशगढ़ स्थित एक खोया भट्टी व प्रतिष्ठान पर छापेमारी की है. मौके पर मिल्क पाउडर व वनस्पति से खोया बनाते हुए पाया गया है. लगभग 7 कुंतल मिलवाटी खोया जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक लाख 80 हजार रुपए है, उसको नष्ट कराया गया. साथ ही 270 बोरी, लगभग 65 क्विंटल मिल्क पाउडर अनुमानित मूल्य लगभग 19 लाख रुपए को सीज किया गया है.
एसडीएम चुनार राजेश वर्मा ने बताया कि मिलावटी खोया बनाने की शिकायत लगातार मिल रही थी. जिसके बाद छापामारी की गई तो मामला सही पाया गया. 7 कुंतल खोया को नष्ट कराया गया है और 65 कुंतल मिल्क पाउडर को बरामद करते हुए सीज किया गया है. मिलावटी खोया दीपावली पर्व पर खपाया जा रहा था.
इटावा में खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा, दुकान बंदकर भागे कारोबारी :खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रविवार को जसवंतनगर के सदर बाजार में सघन छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में तेल, रिफाइंड के नमूने लिए गए. टीम की सघन कार्रवाई से नगर के दुकानदारों में हड़कंप मच गया और शटर गिराकर भाग गए. जिला प्रशासन के निर्देश के क्रम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सदर बाजार में छापेमारी की. इस दौरान नगर के मुख्य चौराहे के पास स्थित पवन ट्रेडर्स नाम दुकान से खाद्य तेल व रिफाइंड के 3 नमूने लिए गए. साथ ही 598 लीटर राइस ब्रांड और 585 लीटर सरसों का खाद्य तेल सीज किया गया. कार्रवाई के दौरान सदर बाजार में हड़कंप मचा रहा और दुकानें बंद हो गईं. कार्रवाई करने वाली टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार समेत खाद्य सुरक्षा अधिकारी कपिल गुप्ता, राकेश कुमार साकरिया, शोभित वर्मा, रवि भानु सिंह आदि लोग शामिल रहे.
कार्रवाई करने वाली टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार शुक्ला ने बताया कि दिवाली तक सभी दुकानों की चेकिंग और सैंपल लिए जाएंगे, जिससे कोई भी मिलावटी कार्य नहीं किया जा सके.