मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीसरे चरण की वोटिंग से पहले एमपी में दम दिखाएंगे राहुल-प्रियंका, चंबल अंचल में भरेंगे हुंकार - Rahul Priyanka Election Campaign MP - RAHUL PRIYANKA ELECTION CAMPAIGN MP

दो चरणों में हुई लोकसभा वोटिंग से पहले स्टार प्रचारकों के मामले में बीजेपी के मुकाबले में कांग्रेस फिसड्डी साबित हुई है. अब तीसरे चरण के मतदान से पहले एमपी में राहुल और प्रियंका गांधी हुंकार भरेंगे. इन दोनों नेताओं के दौरे तय हो गए हैं.

RAHUL PRIYANKA ELECTION CAMPAIGN MP
चंबल में राहुल-प्रियंका का दौरा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 10:09 PM IST

भोपाल।एमपी में तीसरे चरण के मतदान के पहले अब कांग्रेस अपने सितारे जमीन पर उतारने की तैयारी में है. कांग्रेस का फोकस उस ग्वालियर चंबल पर है जहां से 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का रास्ता निकला था. जिस ग्वालियर चंबल से 5 साल पहले कांग्रेस का सूखा खत्म हुआ . 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल और प्रियंका गांधी उसी चंबल में कांग्रेस की जमीन मजबूत करने आ रहे हैं. तीसरे चरण की वोटिंग से पहले राहुल और प्रियंका गांधी बैक-टू-बैक एमपी के दौरे पर रहेंगे.

चंबल में राहुल-प्रियंका का दौरा

तीसरे चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस एमपी में दम लगाने की तैयारी कर रही है. तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को है, उसके पहले राहुल और प्रियंका गांधी एमपी के दौरे पर रहेंगे. 30 अप्रैल को राहुल गांधी भिंड में कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के समर्थन में जन सभा करने पहुंचेगें. फूल सिंह बरैया भांडेर विधानसभा सीट से विधायक हैं और इस बार भिंड में मजबूत प्रत्याशी माने जा रहे हैं. उधर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 2 मई को मुरैना में जनसभा को सबोधित करेंगी. मुरैना सीट से सत्यपाल सिंह सिकरवार कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.

ये भी पढ़ें:

भिंड सीट में 37 सालों से BJP का कब्जा, क्या फूल सिंह बरैया रोक पाएंगे संध्या राय की जीत का सिलसिला

मुरैना लोकसभा सीट पर दो पूर्व विधायकों के बीच घमासान, हार-जीत में बीएसपी फैक्टर होगा अहम

अब एमपी में बढ़ेंगे काग्रेस नेताओं के दौरे

कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने बताया कि "तीसरे चरण के मतदान के पहले 30 अप्रैल और 2 मई को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की भिंड और मुरैना में जनसभा होगी. उसके बाद तेजी से राष्ट्रीय नेताओं के दौरा कार्यक्रम तैयार होंगे. विधानसभा चुनाव के बाद एमपी में ये प्रियंका गांधी की पहली आमसभा होगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details