नई दिल्ली:कांग्रेसी नेता राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में भारत में रहने वाले सिखों पर दिए गए बयान को लेकर बीजेपी का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा. अब बीजेपी ने दिल्ली के तीन अलग-अलग थानों में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत गुरुवार को वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग और तिलक नगर थाने के साथ-साथ पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में दी है. भाजपा अनुसूचित जाति इकाई के अध्यक्ष मोहन लाल गिहारा, भाजपा सिख प्रकोष्ठ के सदस्य चरणजीत सिंह लवली और पार्टी एसटी विंग के सदस्य सीएल मीना ने कांग्रेस नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
भाजपा के सिख प्रकोष्ठ के नेता चरणजीत सिंह लवली की शिकायत में कहा गया है कि राहुल गांधी ने सिखों के संदर्भ में विदेशों में गलत छवि पेश की. जिसका भाजपा विरोध करती है शिकायत में भाजपा द्वारा यह कहा गया है कि सिखों के बारे में जो उन्होंने कहा वह सिखों की छवि को गलत तरीके से दिखाने का प्रयास किया गया है. इससे आपसी सौहार्द भी खराब हो सकता है इसलिए राहुल गांधी पर कार्रवाई होनी. उन्होंने कहा राहुल गांधी अपने संवैधानिक स्तर का गलत उपयोग कर रहे हैं. वहीं अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष सीएल मीणा ने अपनी शिकायत में कहा है कि राहुल गांधी ने अपनी टिप्पणियों में अनुसूचित जाति-जनजातियों को उकसाने वाली बातें कही हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता पर देश की आंतरिक सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा करने वाली बातें कहने का भी आरोप लगाया है.