दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली BJP ने राहुल गांधी के खिलाफ तीन थानों में दर्ज कराई शिकायत, कहा- उनसे देश की सामाजिक एकता को खतरा - BJP complaints against Rahul Gandhi - BJP COMPLAINTS AGAINST RAHUL GANDHI

BJP complaints against Rahul Gandhi: भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ पंजाबी बाग, तिलक नगर और संसद मार्ग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. राहुल गांधी पर सिख समुदाय को लेकर अभद्र टिप्पणी करने और देश की सामाजिक एकता को जानबूझकर खतरा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 20, 2024, 1:12 PM IST

नई दिल्ली:कांग्रेसी नेता राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में भारत में रहने वाले सिखों पर दिए गए बयान को लेकर बीजेपी का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा. अब बीजेपी ने दिल्ली के तीन अलग-अलग थानों में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत गुरुवार को वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग और तिलक नगर थाने के साथ-साथ पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में दी है. भाजपा अनुसूचित जाति इकाई के अध्यक्ष मोहन लाल गिहारा, भाजपा सिख प्रकोष्ठ के सदस्य चरणजीत सिंह लवली और पार्टी एसटी विंग के सदस्य सीएल मीना ने कांग्रेस नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

भाजपा के सिख प्रकोष्ठ के नेता चरणजीत सिंह लवली की शिकायत में कहा गया है कि राहुल गांधी ने सिखों के संदर्भ में विदेशों में गलत छवि पेश की. जिसका भाजपा विरोध करती है शिकायत में भाजपा द्वारा यह कहा गया है कि सिखों के बारे में जो उन्होंने कहा वह सिखों की छवि को गलत तरीके से दिखाने का प्रयास किया गया है. इससे आपसी सौहार्द भी खराब हो सकता है इसलिए राहुल गांधी पर कार्रवाई होनी. उन्होंने कहा राहुल गांधी अपने संवैधानिक स्तर का गलत उपयोग कर रहे हैं. वहीं अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष सीएल मीणा ने अपनी शिकायत में कहा है कि राहुल गांधी ने अपनी टिप्पणियों में अनुसूचित जाति-जनजातियों को उकसाने वाली बातें कही हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता पर देश की आंतरिक सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा करने वाली बातें कहने का भी आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान: रवनीत सिंह और बसन गौड़ा पाटिल के खिलाफ FIR

राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग:दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने भी इस मामले पर खेद व्यक्त किया और कहा, "अपने भ्रामक बयानों के लिए देश से माफी मांगने के बजाय, राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं से और अधिक विवादास्पद टिप्पणियां करवाकर तनाव को और बढ़ा रहे हैं." सचदेवा ने दावा किया, "राहुल गांधी के बयानों ने सिख समुदाय को बहुत आहत किया है और उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. वे अपनी शिकायतों के आधार पर दिल्ली पुलिस से राहुल गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हैं."

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी के सिखों वाले बयान पर भड़के मनजिंदर सिंह सिरसा, कह दी ये बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details