हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा की राजनीति में कांग्रेस का "धमाका", राहुल गांधी, प्रियंका गांधी 30 से ज्यादा सीटों पर करेंगे चुनावी यात्रा - Rahul Gandhi Haryana Yatra - RAHUL GANDHI HARYANA YATRA

Rahul Gandhi Priyanka Gandhi on Haryana Yatra : हरियाणा में बीजेपी के दमदार चुनाव प्रचार के बाद अब कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव जीतने का मेगा प्लान तैयार कर लिया. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 30 से ज्यादा सीटों पर चुनावी यात्रा कर लोगों से कांग्रेस के लिए वोट की अपील करने वाले हैं.

Rahul Gandhi Priyanka Gandhi on Haryana Yatra will go to 30 Assembly Seats Haryana Assembly Election 2024
राहुल गांधी, प्रियंका गांधी 30 से ज्यादा सीटों पर करेंगे चुनावी यात्रा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 29, 2024, 7:26 PM IST

चंडीगढ़ :हरियाणा में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए लोगों तक पहुंच बनाने के लिए कांग्रेस ने मेगा प्लान तैयार कर लिया है. भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हरियाणा की यात्रा करने वाले हैं. इनमें 30 से ज्यादा सीटों पर दोनों भाई-बहन कांग्रेस का प्रचार करते हुए यात्रा करेंगे.

चुनावी यात्रा के दौरान जनसभाएं भी करेंगे (Etv Bharat)

कांग्रेस का बड़ा दांव :हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार आखिरी सप्ताह में पहुंच गया है. बीजेपी की तरफ से अभी तक पीएम मोदी कई बड़ी जनसभाएं कर चुके हैं, वहीं केंद्रीय मंत्रियों की जनसभाओं के साथ साथ बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी जनसभाएं कर चुके हैं. इस बीच हरियाणा में कांग्रेस की तरफ से अभी तक राहुल गांधी का एक ही कार्यक्रम हुआ है. लेकिन अब कांग्रेस ने बड़ी रणनीति के साथ हरियाणा में जीत को पक्का करने के लिए बड़ा दांव चला है.

चुनावी यात्रा के जरिए लोगों से होगा जुड़ाव (Etv Bharat)

राहुल गांधी, प्रियंका गांधी यात्रा करेंगे :कांग्रेस पार्टी जानती है कि इस बार जिस तरह की स्थिति हरियाणा में बनी है और उसकी जीत का जिस तरह हर चुनावी विश्लेषक दावा कर रहे हैं, इससे बेहतर स्थिति हरियाणा में दस साल बाद सत्ता वापसी की नहीं हो सकती. हरियाणा की जीत को पुख्ता करने के लिए अब पार्टी ने बड़ी रणनीति के साथ पार्टी के कद्दावर चेहरे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को मैदान में उतारने का प्लान बना लिया है. दोनों भाई-बहन हरियाणा में तीस से अधिक विधानसभा सीटों पर यात्रा निकालने जा रहे हैं.

राहुल गांधी, प्रियंका गांधी करेंगे चुनाव प्रचार (Etv Bharat)

30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक यात्रा :कांग्रेस की जीत की रणनीति के तहत राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तरह 30 सितंबर से तीन अक्टूबर तक हरियाणा की अलग अलग विधानसभाओं में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी की यात्रा निकालने के साथ उनकी जनसभाएं करवाने जा रही है, यानी बीजेपी और अन्य दलों के लिए चुनाव के अंतिम सप्ताह में कांग्रेस पूरी चुनौती देते हुए मैदान में उतर रही है.

चुनावी यात्रा से हरियाणा जीतने की तैयारी (Etv Bharat)

जानिए पूरा शेड्यूल :राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का 30 सितंबर से हरियाणा में प्रस्तावित चुनावी यात्रा का कार्यक्रम कुछ इस तरह से रहने वाला है. सोमवार यानी 30 सितंबर को नारायणगढ़ से सुबह 10.30 बजे यात्रा शुरू होगी. हुड्डा ग्राउंड नारायणगढ़ में सुबह 11 बजे जनसभा होगी, जिसके बाद यात्रा प्रारंभ होगी, जो बिलासुर रोड, सदौरा होते हुए यमुनानगर में पहुंचेगी, जहां इसका स्वागत होगा. इसके बाद पब्लिक एड्रेस दोसडका, मुलाना, अंबाला में होगा. राजीव चौक, साहा, अंबाला में स्वागत का कार्यक्रम रहेगा. शहीद उधमसिंह चौक, कुरुक्षेत्र में स्वागत कार्यक्रम रखा गया है. वहीं लाडवा कुरुक्षेत्र में स्वागत, पीपली चौक कुरुक्षेत्र में स्वागत और जनसभा, सेक्टर 10, थानेश्वर, कुरुक्षेत्र में जनसभा होगी. यात्रा के अगले दिन यानी एक अक्टूबर का कार्यक्रम सोमवार शाम को रिलीज़ किया जाएगा. इसी तरह बाकी दिनों के शेड्यूल का भी ऐलान किया जाएगा.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा में अमित शाह की हुंकार, बादशाहपुर, नांगल चौधरी के बाद इंद्री में रैली

ये भी पढ़ें :"राहुल गांधी राजनीतिक पर्यटन के लिए आ रहे हरियाणा", केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कटाक्ष

ये भी पढ़ें :हरियाणा की चुनावी रैलियों में बढ़ा जेसीबी का क्रेज, जेसीबी मालिक बोले- 'आनंद आ गया'

ABOUT THE AUTHOR

...view details