करनाल:देशभर में इन दिनों सियासी माहौल गरमाया हुआ है. वजह है गृहमंत्री अमित शाह का अंबेडकर को लेकर दिया गया बयान. आलम ये है कि अब सियासी दंगल भी छिड़ चुका है. दरअसल, गुरुवार को भारत के संसद भवन में एक अप्रिय घटना देखने मिली. जहां पर धक्का-मुक्की में बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए. बीजेपी द्वारा राहुल गांधी पर इसका आरोप लगाया गया है. बीजेपी का कहना है कि यह धक्का-मुक्की कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कराई है. जिसमें उनके दो सांसद घायल हो गए.
बीजेपी सांसदों पर हमला: वहीं, एक अन्य बीजेपी सांसद महिला के साथ भी बदसलूकी करने का आरोप है. जिसके चलते करनाल जिले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा कमेटी चौक पर विरोध जाहिर किया गया. इस दौरान राहुल गांधी का पुतला फूंका गया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजभूषण गुप्ता ने कहा कि संसद भवन में राहुल गांधी ने भाजपा सांसद प्रताप सारंगी व सांसद मुकेश राजपूत के साथ अभद्र व्यवहार किया है. उनको धक्का देकर चोट पहुंचाई है जिसके विरोध में राहुल गांधी का पुतला फूंका गया.