नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. इसके चलते सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जनसभाएं व रोड शो कर, जनता का विश्वास जीतने और उन्हें अपने पक्ष में वोट देने की अपील करने करने के लिए ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को आम आदमी पार्टी, भाजपा व कांग्रेस के नेता जनसभाएं करेंगे.
इसमें बादली विधानसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, दोपहर 3 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी यह जनसभा सी ब्लॉक, जहांगीरपुरी में आयोजित की जाएगी. इसके अलावा आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ किराड़ी में शाम 4 बजे रोड शो करेंगे, जिसमें इकरा हसन भी शामिल होंगी. बाद में अरविंद केजरीवाल मुंडका में शाम 5 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.
आम आदमी पार्टी की जनसभाएं:पंजाब के सीएम भगवंत मान तुगलकाबाद में दोपहर 2 बजे और ग्रेटर कैलाश में शाम 4 बजे जनसभा को संबोधित करने के साथ, कालकाजी में दोपहर 3 बजे, कस्तूरबा नगर में शाम 5 बजे और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में शाम 6 बजे रोड शो करेंगे. उधर मनीष सिसोदिया राजेंद्र नगर में शाम 4:30 बजे पदयात्रा करेंगे. आप सांसद संजय सिंह मादीपुर में दोपहर 1 बजे रोड शो करने के बाद जनकपुरी में दोपहर 2 बजे, उत्तम नगर में दोपहर 3 बजे, द्वारका में शाम 4:30 बजे और मटियाला विधानसभा में शाम 6 बजे जनसभाएं करेंगे.