हैदराबादः संसद सत्र में बुधवार को कई सांसदों ने शपथ ली. इस दौरान यूपी के रायबरेली से सांसद राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत कई सांसद हाथों में संविधान लेकर शपथ लेने पहुंचे. उनका यह अंदाज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
राहुल गांधी हाथ में संविधान की किताब लेकर शपथ लेने पहुंचे. शपथ लेने से पहले उन्होंने संविधान को चारों ओर घुमाकर दिखाया. इसके बाद उन्होंने अंग्रेजी में शपथ लेनी शुरू की. शपथ पूरी करने के बाद उन्होंने सभी से हाथ मिलाया और मंच संविधान की प्रति दिखाते हुए अपनी कुर्सी की ओर बढ़ चले.
इसके बाद जैसे ही अखिलेश यादव का नाम पुकारा गया, सपा और कांग्रेस सांसद ने डायस थपथापकर समर्थन किया. अखिलेश यादव हाथ में नीले रंग की संविधान की किताब लेकर मंच पर पहुंचे. उन्होंने भी संविधान की प्रति सबके सामने रखकर अपनी शपथ लेनी शुरू की. शपथ पूरी होने के बाद वह भी संविधान की प्रति दिखाते हुए मंच से उतरे.