उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ओटीए गया से पास आउट होकर श्रीनगर के राहुल बहुगुणा बने सेना में अफसर, परदादा से चली आ रही सैन्य परंपरा को बढ़ाया आगे - OTA Gaya Passing Out Parade

Rahul Bahuguna passed out from OTA Gaya उत्तराखंड का एक जांबाज युवा सैन्य अधिकारी बना है. श्रीनगर निवासी राहुल बहुगुणा ओटीए गया (ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी) से पास आउट हो गए हैं. राहुल का पूरा परिवार सैन्य परंपरा वाला है. राहुल ने परदादा से लेकर चली आ रही सैन्य परंपरा को आगे बढ़ाया है.

Rahul Bahuguna passed out
सैन्य अफसर बने राहुल बहुगुणा (Photo- Rahul Family)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 10, 2024, 10:01 AM IST

Updated : Jun 10, 2024, 11:04 AM IST

राहुल बहुगुणा बने सेना में अफसर (Video- Rahul Family)

श्रीनगर: चार साल के कठिन प्रशिक्षण के बाद देहरादून के इंदिरा नगर कॉलोनी निवासी राहुल बहुगुणा ओटीए गया से पासिंग आउट परेड के बाद परिवार के पहले सैन्य अधिकारी बन गए हैं. राहुल के पिता सूबेदार अजय बहुगुणा नॉर्थ-ईस्ट में कार्यरत हैं. उनके चाचा संजय बहुगुणा भी असम राइफल्स में कार्यरत हैं. दादा सच्चिदानंद बहुगुणा बीएसएफ में थे. परदादा मगनानंद बहुगुणा भी भारतीय सेना में थे. राहुल के सैन्य अधिकारी बनने पर उनके पूरे परिवार के साथ उनके पैतृक गांव में खुशी का माहौल है.

श्रीनगर के राहुल बने सैन्य अधिकारी: मूल रूप से परिवार पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर क्षेत्र बिलकेदार निवासी राहुल के परिवार के लिए शनिवार का दिन गौरवांवित करने वाला रहा. परेड के दौरान राहुल की मां मीनाक्षी बहुगुणा और परिवार के अन्य रिश्तेदार भी परेड देखने गए थे. इस सैन्य परंपरा को कायम रखना उनकी दादी लक्ष्मी देवी बहुगुणा का शुरू से सपना था. उनके पोते राहुल बहुगुणा ने इस सपने को पूरा कर दिखाया. बिहार के गया में पासिंग आउट परेड में पहुंचे उनके परिजनों ने ही उनके कंधों पर स्टार लगा कर इस पल को और भी यादगार बनाया.

राहुल बहुगुणा को बैज पहनाते माता-पिता (Photo- Rahul Family)

सैन्य परंपरा वाला है पूरा परिवार: राहुल बहुगुणा ने देवभूमि पब्लिक स्कूल नकोट बिलकेदार से दसवीं तक की पढाई की. उसके बाद द एशियन स्कूल देहरादून से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की. इसके बाद उन्होंने टीईएस परीक्षा (तकनीकी प्रवेश योजना) पास की और ट्रेनिंग के लिए चले गए. उनके छोटे भाई अक्षत ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं. राहुल का कहना है कि उनके मार्गदर्शक के रूप में चाचा शोभित बहुगुणा और मामा जेपी उपाध्याय का बड़ा योगदान रहा.

क्या है टीईएस (Technical Admission Scheme)? टीईएस भारतीय सेना की योजना है. इसमें सैन्य अधिकारी के रूप में भारतीय सेना में सीधे प्रवेश के लिए आवेदन किया जाता है. जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि भारतीय सेना तकनीकी अधिकारी के पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों का चयन करने के लिए टीईएस परीक्षा साल दो बार आयोजित होती है.
ये भी पढ़ें:आईएमए से पास आउट हुुए अल्मोड़ा के लोकेश बिष्ट, बधाई देने वालों का लगा तांता

Last Updated : Jun 10, 2024, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details